महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पढ़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बने- विनायक शुक्ला

20171119_132115नौगांव जिला छतरपुर स्थानीय पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र मैं चार दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर में सहभागी महिलाओं के बीच भारत की वीरांगना सुशांत आंदोलन की देशभक्त महिला लक्ष्मी बाई की जयंती एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री विनायक शुक्ला नगर निरीक्षक नौगांव कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी रहे कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक खरे सामाजिक संपरीक्षक अधिकारी केंद्र नावाने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री आर एस पांडे प्रशिक्षक भोपाल जो कि आज महिलाओं को मध्य प्रदेश स्टेट सामाजिक संपरीक्षा समिति की ओर से उपस्थित रहे
सर्वप्रथम प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आई 42 महिलाओं में श्रीमती नीलम तिवारी श्रीमती फूला पटेल श्रीमती कमला विश्वकर्मा पूजा राजा परमार आरती साहू आशा अहिरवार को उनके परिवारिक सामाजिक एवं जन जागरूकता के लिए अच्छे काम करने पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले की ओर से अभिनंदन स्वागत कर मुख्य अतिथि के कार्यक्रमों से सम्मानित कराया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विनायक शुक्ला नगर निरीक्षक ने देश की 2 महान महिलाएं लक्ष्मी बाई एवं स्वर्गीय इंदिरा जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं को सशक्त बनकर आत्मनिर्भरता के साथ मानव जीवन जीने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट की सुविधाएं घर-घर हैं इसलिए देश के आजाद दिलाने वाले महापुरुषों एवं आजादी के सपूतों के जीवन के बारे में प्रत्येक नागरिक को अध्ययन करना चाहिए .. उन्होंने महिलाओं से वीरांगना लक्ष्मी बाई के जीवन को गहराई से अध्ययन करने का अनुरोध किया उन्होंने इस अवसर पर सरकार की योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे भोपाल से श्री आर एस पांडे जी ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा कि हमें वर्तमान में प्रत्येक महापुरुष की जयंती और उनकी स्मृति दिवस को नहीं भूलना चाहिए समय समय पर महापुरुषों को याद करने से वर्तमान युवाओं में अपने आजादी के सपूतों को याद करने का अवसर मिलता है तथा हमें जीवन में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छय भारत अभियान से भी जुड़ना आवश्यक है। साथ ही समाज सेवा और देश सेवा के प्रति संकल्पित होने का अवसर है। उन्होंने महिलाओं के जीवन में सामाजिक एवं राजनीतिक परिवर्तन पर चर्चा की इस अवसर पर महिलाओं ने संतोष गंगेले के विचारों को ध्यान से सुन कर जीवन में अपनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति संस्था की ओर से श्री दीपक खरे ने आभार व्यक्त किया।
बीरांगना लक्ष्मी बाई और इन्द्रिरा गाँधी को किया याद
———————————————————————–
नौगांव -स्थानीय छात्र छात्राओं ने आज रविवार को बीरांगना लक्ष्मी बाई और इन्द्रिरा गाँधी को किया याद तथा उनके जीवन पर चर्चाये आयोजित की गई। उनको याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने की शपथ दोहराई गई। अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स के विशेषज्ञ अधिवक्ता श्री नवीन पटेरिया जी बिलहरी की कोचिंग सेंटर कुलदीप मैरेज हाउस के सामने अवस्थी बांग्ला में आज सुबह 9:00 बजे कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत 200 से अधिक बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं नैतिक शिक्षा बचाने के लिए प्रेरणाप्रद विचारों से सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अवगत कराया इस अवसर पर बेटियों को निर्भर होकर आपने बनाने वाले विचार एवं चरित्र रक्षा के लिए प्रेरणादाई शब्द विचारों से परिचित कराया गया साथ ही उन्होंने जीवन में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ ,स्वच्छय भारत अभियान से भी जुड़ना आवश्यक है।बच्चों ने एक स्वर में भारत मां की रक्षा करने एवं देश प्रेम सामाजिक कार्य करने की शपथ ली इस अवसर पर बच्चों ने माता पिता गुरु को सम्मान देकर उन्हें सुख शांति के साथ सम्मान देने का संकल्प दोहराया इस अवसर पर अंग्रेजी कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत शुभेच्छु त्रिपाठी शशि परिहार अंकित सचिन दिलीप शिवानी सृष्टि तिवारी प्रिया चौबे विक्रमसिंह आस्था पचौरी दयाराम अजय अग्रवाल अतुल साहू हेमंत पटेल प्रिंसी पटेरिया शिफा खातून को कोचिंग सेंटर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने एवं अनुशासन में रहकर संस्था का गौरव बढ़ाने के लिए संस्था प्रमुख श्री नवीन पटेरिया ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया कार्यक्रम में पांच बेटियों का कन्या पूजन कर पुष्प देकर उनका गौरव स्थापित किया शिक्षा संबंधी पुस्तके देकर सम्मानित किया गया कोचिंग सेंट्रल में समाज सेवी श्री संतोष गंगेले के विचारों से प्रभावित बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया तथा श्री नवीन पटेरिया जी ने आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!