दिव्यांग बच्चों की संस्था ‘‘उम्मीद‘‘ षिविर संपन्न

दिव्यांग बच्चों के आई.क्यू टेस्ट हेतु आयोजित षिविर में विषेषज्ञों ने किया मूल्यांकन

umeed29विदिषा 29 दिसम्बर 2017/ स्थानीय इन्दिरा कॉम्पलेक्स कॉलोनी स्थित दिव्यांग बच्चों के षिक्षण-प्रषिक्षण की उत्कृष्ट संस्था ‘‘उम्मीद‘‘ षिक्षण समिति द्वारा संस्था के दिव्यांग बच्चों के लिए निःषुल्क षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विषेषज्ञो ने बच्चों का आई.क्यू टेस्ट कर मूल्यांकन किया। संस्था परिसर में संपन्न इस विषेष षिविर में भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस षिविर में भोपाल सी.आर.सी.केन्द्र से आए सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग डॉ. इन्द्रभूषण कुमार व सहायक प्राध्यापक विषेष षिक्षा विभाग मोहम्मद कलीम सिद्वीकी द्वारा दिव्यांग बच्चों का आई.क्यू. टेस्ट कर मूल्यांकन उपरान्त बच्चों के अभिभावकों को अवगत कराते हुए प्रषिक्षित किया। इस प्रषिक्षण षिविर के माध्यम से दिव्यांगों की कमियों को दूर कर आगे बढ़ने के लिए किए जाने वाले कार्यो तथा उपायो को विस्तारपूर्वक समझाया गया, जिससे लाभान्वित होकर बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। स्मरणीय है कि उम्मीद संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर अभिभावकों को प्रषिक्षित किया जाता हैं। समाजसेवी अतुल शाह ने संस्था की ओर से डॅाक्टर्स तथा अभिभावकों आदि का स्वागत किया।

error: Content is protected !!