जो समाज बुजुर्गों का सम्मान करता हैए वही फलीभूत होता है

श्री ब्राह्मस्ण स्वर्णकार पेन्शंनर्स सोसायटी का 5 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

xबीकानेर 23 अक्टूबर । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी का पांचवां वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह श्री ब्राहमण स्वर्णकार पंचायत भवन के ग्राउन्ड फ्लोर में सागरमल कट्टा की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हो गया । अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कट्टा ने कहा पेंशनर समाज के अनुभवी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज बन्धुओं के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है वह अनुकरणीय है । आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । मुख्य अतिथि रामचन्द्र भारद्वाज ने कहा पेंशनर्स सोसायटी समाज बन्धुओं के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रही है । विशिष्ठ अतिथि जयप्रकाश भजूड ने कहा कि समाज में आज ऐसे संगठन की आवश्यकता है । जो समाज बुजुर्गों का सम्मान करता हैए वही फलीभूत होता है । घनश्यामदास कट्टा ने इस संगठन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाए और सदस्य संख्या बढाई जावे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली करते हुए किया । सरस्वती वन्दना ज्ञानेश्वर सोनी एवं कुमारी हर्षिता सोनी ने की । स्वागत उद्बोधन संस्था सचिव प्रेम प्रकाश महेचा ने दिया । आभार कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने माना । संचालन करते हुए सभी सम्मान पत्रों का वाचन कविए कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने किया । सम्मान समारोह के अंतर्गत मुन्नालाल भजूडए रामस्वरुप साकरियाए जुगराज मंडोरा और भंवरलाल बुच्चा को 75 वर्ष पूर्ण करने पर मालाए शॉलए श्रीफल एवं सम्मान.पत्र देकर मंच द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह के साक्षी बनें यज्ञा वेब पॉर्टल के निदेशक भगवतीप्रसाद सोनीए नगर आर्य समाज के मंत्री महेश आर्यए पंचायत भवन ट्र्स्ट के पूर्व अध्यक्ष सागरमलए समाज बन्धु केसरीचन्द मंडोराए स्नेहकुमारए रामस्वरुप मंडोराए खुमाणीलाल साकरियाए सुन्दरलाल भजूडए एक्स अभियंता बद्रीविशाल कालाए ब्रजरतन मंडोराए पूर्व पार्षद राजेन्द्र भजूडए तारा सोनीए स्वर्ण सुगन्धा महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रुपा देवी आदि ।

प्रेमप्रकाश महेचा सचिव
9166989999

error: Content is protected !!