युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के तहत आवेदन प्रारम्भ

जिला स्तरीय प्रतियोगिता 5 दिसम्बर को
badmer newsबाड़मेर
जिले के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज की जाकर उन्हें प्रशिक्षण एवं छात्रवृति की सुविधा मुहैया कराई जाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करने हेतु युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव, 2016 का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए युवाओं से आवेदन लिए जा रहे है। सी.ओ. गाईड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि युवा अपना आवेदन पंचायत समिति कार्यालय में कार्यालय समय में कर सकते है। इसके लिए आवेदक की योग्यता 15 से 29 वर्ष है। उन्होने बताया कि महोत्सव में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न 16 सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं यथा फॉक डान्स (लोक नृत्य), फॉक सांग (लोक गायन), एकल गायन (हिन्दुस्तानी गायन), क्लासिकल डान्स, कत्थक भरतनाट्यम्, ओडिसी चित्रकला नाटक, आशु भाषण, क्लासिकल इन्सटुमेन्टस सोलो-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्थान में लुप्त हो रही कलाएं फड़, रम्मत, रावण हत्था, अलगोजा की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस युवा महोत्सव को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए विकास स्तर पर विकास अधिकारियों को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गाय है। प्रत्येक नॉडल अधिकारी अपने ब्लॉक स्तर पर 30 नवम्बर को विकास स्तर पर खेल विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा एवं शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वायत शासन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान कौशल, आजीविका विकास निगम, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाईड एवं अन्य संस्थाओं तथा गैर सरकारी संगीत संस्थानों जो युवा विकास संबंधी कार्यक्रम संचालित करते हो, के साथ समन्वय स्थापित कर दिशा निर्देशानुसार युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2016 का आयोजन करेंगे। उसके बाद चयन युवाओं को जिला स्तर पर 5 दिसम्बर को होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजेगे।

सीओ ज्योति रानी महात्मा
मो.7023333261

1 thought on “युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव के तहत आवेदन प्रारम्भ”

Comments are closed.

error: Content is protected !!