पॉपुलर फ्रंट ने वितरित की दंगा पीड़ितों को राहत सामग्री

zzजयपुर 26 मई 2017, पॉपुलर फ्रण्ट ऑफ इण्डिया की और से आज बांसवाडा के दंगा पीड़ीत 44 परिवारो को एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, एस.डी.पी.आई. के प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजुद थे। पॉपुलर फ्रण्ट ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ नें बताया कि गत दिनो 11 व 12 मई को हुए दगों में कई घरो, दुकानों व गाड़ियों को दगांइयों नें आग के हवाले कर दिया था जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसाान हुआ। आज भी कई परिवार राहत केम्पो मे जिन्दगीं गुज़ार रहे है। जिन्हें जीवन यापन करने मंे कई परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। 15 दिन बीत जानें के बाद भी पीड़ीत अपने मकानों मे नही जा सके है उनके दिलो में आज भी भय व्याप्त है। पॉपुलर फ्रण्ट जो कि पीड़ीतों और मजलूमों को इन्साफ और मदद के लिए हर संभव प्रयास करता है। इसी कड़ी में एक टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दंगा पीड़ीतों का सर्वे किया गया जिसमें 44 परिवारों को चिन्हित कर एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई।

मोहम्मद जावेद
मो0 8104508059
प्रदेश सचिव
पॉपुलर फ्रण्ट ऑफ इण्डिया, राजस्थान

error: Content is protected !!