षिक्षक संघ के जिला सम्मेलन की तैयारियां

badmer newsबाड़मेर 13 सितम्बर
षिक्षक संघ के जिला सम्मेलन की तैयारियां जोर-षोर से की जा रही है तथा तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय वृन्दावन सराय मंे बुधवार शाम को किया गया। जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन उपस्थित रहेगे सम्मेलन की अध्यक्षता श्री शंकरलाल खोरवाल जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा बाड़मेर इनके साथ विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्री कृष्णसिंह राणीगांव ब्लॉक षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा बाड़मेर षिक्षाविद् कमल सिंह महेचा, पूष्पा चौधरी (बाड़मेर प्रधान) व नारायणसिंह वरिष्ठ व्याख्ता डाईट बाड़मेर को आमंत्रित किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में संगठन के जिला संरक्षक कमलसिंह राणीगांव उपस्थित रहेंगे। जिला सम्मेलन आयोजन को समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
जनसम्पर्क अभियान के तहत सभाध्यक्ष रेवन्तदान भादरेस के नेतृत्व में दल द्वारा बाड़मेर के सभी ब्लॉको में पंचायतवार षिक्षको से सम्मेलन मंे भाग लेने हेतु आमंत्रित किया। लूणू ने बताया कि सम्मेलन मंे दो दिन तक षिक्षा, षिक्षक एवं संगठन से जुड़े मुद्दो पर विचार मंथन होगा तथा इसके उपरान्त आने वाले विषयों को मांग पत्र के रूप में राज्य सरकार को प्रेषित कर षिक्षकों के वाजिब हक एंव मांगो कि पूर्ति हेतू राज्य सरकार पर दबाब डाला जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से 2012 में लगे षिक्षको के एरियर भुगतान, 2015 में लगे षिक्षकों की सेवा स्थायीकरण, समय बद्ध विभागीय पदौन्नती, पारदर्षी स्थानान्तरण निति, एनपीएस को समाप्त कर पूरानी पेंषन पद्वति बहाल करना, षिक्षको को मिड डे मील से मुक्त करना, प्रबोधको व पैराटीचर का नाम अध्यापक कर उसी के अनुसार वेतन भत्ते, सुविधाऐं एंव नियम लागू करना तथा 7वां वेतन आयोग जल्द लागू करना आदि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपना – अपना प्रस्तुतिकरण दिया जावेगा उसके साथ ही 2017 में नव नियुक्त अध्यापको का समान किया जावेंगा।
सम्मेलन की तैयारियों हेतु आयोजित आज की बैठक में प्रदेष मंत्री हरीसिंह महेचा, जिला मंत्री मुकेष व्यास, दामोदर आचार्य, बाबुराम बृजवाल, दिनेष सोलंकी, मीना मंसुरिया, रिजमा चौहान, अम्बालाल शर्मा, भागीरथसिंह, जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, जगदीष नाई, रसीद खां गोरी, सन्तोष गोड़, किषन लाल, राजकमल सांवरिया, ललित जांगिड़, शैतानसिंह, सुनिल विषनोई, मांगीलाल सिगाड़िया, तथा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!