ग्रामीण विधालयों को पीपीपी मोड पर दिए जाने का विरोध

आदेश को निरस्त नही करने पर दी विशाल आंदोलन की चेतावनी:- महेन्द्र गहलोत

bikaner samacharबीकानेर, 11 जनवरी, 2018 आज जिला देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने निदेशक माध्यमिक व प्राम्भिक शिक्षा तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर बीकानेर जिले के ग्रामीण अंचल में कुल सात ग्रामीण विधालयों को पीपीपी मोड पर दिए जाने का पूर जोर विरोध करते हुए कहा कि आदेश निरस्त नही किया गया तो जिला देहात कांग्रेस कमेटी प्रभावितों व पीडितों को साथ लेकर सडकांे पर उतरकर संधर्ष करने को मजबूर होगी।
गहलोत ने ज्ञापन लिखा है कि पीपीपी मोड पर दिए गए सातो विधालयों पर ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप ताला जड़ दिया है, तथा पिछले चार दिन से छात्र-छात्राएं, अध्यपाक तथा ग्रामीण इन स्कूलों आगें धरना देकर प्रदर्शन कर रहे है, तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरासर झूठ बोलकर कि हमने बहुत ही कम नामंाकन वाली स्कूलों को पीपीपी मोड दिया है, जनता को गुमराह कर रहे है, जबकि भाजपा सरकार ने आगामी चुनावों के मध्यनजर अपने चहेतो को बहुत बडी छात्र-छात्राओं की तादाद वाले स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिया जाना तय किया है। इसी के तहत नोखा क्षेत्र के कक्कु, मान्याणा, हाफासर तथा चाचा नेहरू स्कूल आदि के स्कुलांे पर पीछले चार दिन से छात्र-छात्राएं, अध्यपाक तथा ग्रामीण इन स्कूलों आगें धरना देकर बैैठे है।
गहलोत ने ज्ञापन लिखा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधीयों, संगठनों एवं ग्रामीणों में उक्त स्कूलों को पीपीपी मोड पर दिए जाने से भंयकर रोष व्यक्त है, अतः सामूहिक आक्रोश पैदा होने से पूर्व राज्य सरकार को चाहिए की वह अपना निर्णय बदले तथा इन स्कूलों को निजी हाथों में सौपने के आदेश को निरस्त करे, तथा छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य यथावत तुरन्त प्रारम्भ करने के आदेश फरमाए।

error: Content is protected !!