बजरी निकासी पर रोक निर्माण कार्य मे व्यवधान

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 16 जनवरी । कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में बन रहे पीएम आवास निर्माण में व्यवधान आ रहा है । कनाडा निवासी मदनपाल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था । मगर बजरी पर रोक होने के कारण आवास निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है । इस तरह ऐसे कई लाभर्ति है जिनके आवास बजरी के कारण अधूरे पड़े हुए है । बजरी की निकासी नही होने के कारण अन्य निर्माण कार्यो पर भी असर पड़ रहा है । यही नही ग्राम पंचायतों द्वारो चल रहे निर्माण कार्य भी बजरी के अभाव में रुके पड़े है । 2 जनवरी को पुलिस थाना सीसवाली में जिला पुलिस अधीक्षक बारां की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति की बैठक में भी सदस्यों द्वारा बजरी निकासी की मांग रखी थी । जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक बारां ने जिला कलेक्टर बारां को अवगत कराया था । उसके बाद भी इसका समाधान अभी तक नही हो पाया है । इस सम्बंध में तहसीलदार रामनिवास मीणा मांगरोल का कहना है कि यह सुप्रीम कोर्ट का मामला है हम कुछ नही कर सकते है । इसके ऊपर ही बात की जाए । थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि बजरी की निकासी पर रोक है । उसके बाद भी कोई अवैध बजरी की निकासी करते हुए पाया जाता है तो खनन विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही की जावेगी ।

error: Content is protected !!