सिस्टर निवेदिता के जीवन और कृतित्व विषय पर संगोष्ठी

निवेदिता भिड़े
निवेदिता भिड़े
अजमेर 15 जनवरी 2018 स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी अजमेर द्वारा मनाई जा रहे विवेक पखवाड़े के तहत आज डेमोंस्ट्रेशन स्कूल में सिस्टर निवेदिता के जीवन और कृतित्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में विवेकानंद केंद्र के उपरांत प्रशिक्षक प्रमुख डॉक्टर स्वतंत्र शर्मा शर्माने सिस्टर निवेदिता के जीवन और कृतित्व पर आधारित विभिन्न संस्करणों के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि केवल बड़ी-बड़ी बातें करने योजनाएं बनाने और भाषणबाजी सुनने से ही जीवन में परिवर्तन नहीं आता युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में कुछ करना पड़ता है। शर्मा ने कहा कि जीवन के पांच लक्षण भी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें स्वान निंद्रा बगुला ध्यान काग चेष्टा अल्पाहार और गृह त्याग के गुणों का विकास कर लेने से विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होना निश्चित । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास नहीं किया बल्कि 39 वर्ष की आयु में ही अपने सर्वस्य के द्वारा विश्व कल्याण का कार्य किया और आज उनके जन्म के 156 वर्ष बीत जाने के बाद भी हम उनके चारित्रिक गुणों के आचरण को तत्पर हो रहे हैं।
कार्यक्रम की संयोगिता इंदु शर्मा थी कार्यक्रम में डेमोस्ट्रेशन स्कूल की सहायक प्रधानाचार्य यशवंत कौर उपस्थित थिपकार्यक्रम का संचालन हरिओम शर्मा ने किया। गौरतलब है कि विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा दिनांक 12 जनवरी से 25 जनवरी तक विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेक पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत अजमेर के आजाद पार्क में राम नाम परिक्रमा स्थल पर विवेकानंद केंद्र के साहित्य की स्टॉल भी लगाई गई । विवेकानंद केंद्र के नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को स्कूल आदर्श नगर में प्रात 8:00 बजे विवेकानंद जयंती के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!