राजयोग से सकारात्मक मानसिक शक्तियों का होता है

06ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा के 49 वें स्मृति दिवस स्थानीय ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाड़मेर में नगर परिषद आयुक्त डॉ. गुंजन सोनी, समाजसेवी ठाकराराम थोरी, सुरेश जाटोल व ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य संचालिका दीदी बबीता बहिन ने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंली दी। इस अवसर पर आयुक्त डॉ. गुंजन सोनी ने कहा कि राजयोग से मनुष्य की सकारात्मक मानसिक शक्तियों का विकास होता है और नकारात्मक मानसिक शक्तियों व तनाव से जीवन को राहत मिलती है। यह संस्था आध्यात्मिक विकास का अनूठा कार्य कर रही है। वहीं उन्होने ब्रह्मा बाबा के द्वारा समाज एवं नारी उत्थान के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही। इस अवसर पर समाजसेवी ठाकराराम थोरी ने कहा कि हमें भी ब्रह्मा बाबा की तरह अपने जीवन में अपनी आय का कुछ हिस्सा आध्यात्मिक सेवा में लगाना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी में आध्यात्मक के प्रति सकारात्मक विचार रहेगे। वहीं मुख्य संचालिका दीदी बबीता बहिन ने कहा कि ब्रह्मा बाबा ने अपनी दिव्य ज्ञान से जीवन में गहन शक्तियों को छूने की चुन्नौति स्वीकार की है जो एक अद्भूत मिशाल साबित हो रहा है। हमंे भी ब्रहमा बाबा की प्रेरणा से अपने जीवन को आध्यात्मिक ज्ञान से श्रेष्ठ बनाना है। वहीं कार्यक्रम में स्वरूप पंवार व बिहारी पंवार ने स्वागत गीत व प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सुशिला बहिन ने सभी अतिथियांे को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम का संचालन हरिश सुथार ने किया। इस अवसर पर डॉ. राधा रामावत, सुरेश शारदा, पोकराराम सोनी, चुन्नीलाल भाई, दमाराम भाई, डंूगरसिंह, खेतसिंह सुथार, खेराज भाई, भेराराम, किशोर भाई, सुरेश माली, जयश्री खत्री, विमला बहिन, पार्वति बहिन सहित कई गणमान्य लोगों ने उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

error: Content is protected !!