चुनाव संबंधी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए समाधान पोर्टल

विभिन्न अनुमति प्राप्त करने के लिए सुविधा पोर्टल

ajmer parliyament byelectionअजमेर, 18 जनवरी। चुनाव आयोग द्वारा अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 के अन्तर्गत आमजन, राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों की चुनाव संबंधी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने के लिए समाधान पोर्टल बनाया गया है।

नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस पोर्टल पर आमजन, राजनैतिक दल, प्रत्याशी अपनी चुनाव संबंधी शिकायते ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार प्रत्याशियों के द्वारा प्राप्त की जाने वाली विभिन्न अनुमतियां जैसे वाहन, जुलूस, रैली, लाउड स्पीकर, अस्थायी पार्टी ऑफिस आदि के लिए भी ऑनलाइन सुविधा पोर्टल बनाया गया है। जहां आवश्यक दस्तावेजो के साथ आवेदन किया जा सकता है।

वीवीपैट मशीन के महत्व पर लघु फिल्म

अजमेर, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान में जोड़े गए नए उपकरण वीवीपैट मशीन के महत्व एवं उपयोग करने की जानकारी आमजन को देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल की पहल परएक लघु फिल्म बनायी गयी है।

पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक व सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा द्वारा बनायी गयी इस शॉर्ट फिल्म में स्वीप प्रभारी अरुण गर्ग व सहायक स्वीप प्रभारी ज्योति ककवानी ने वीवीपैट मशीन के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और बताया है कि लोकसभा उपचुनाव 2018 में मतदान के समय इस मशीन का उपयोग किया जाएगा जिससे मतदाता वोट देने के बाद स्क्रीन पर यह देख सकेगा कि वोट किसे दिया गया है। वोट देते समय ईवीएम मशीन का नीला बटन दबाते ही वीवीपैट मशीन पर जिस प्रत्याशी को वोट दिया गया है उसका हिंदी व अंग्रेजी में नाम व चुनाव चिन्ह एवं क्रमांक प्रर्दशित होगा जिससे स्पष्ट हो सकेगा कि जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट प्राप्त हुआ है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने इस फिल्म में अजमेर के नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का अनुरोध किया है।

क्विज प्रतियोगिता आयोजित

लोकसभा उपचुनाव 2018 जिला निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित स्वीप प्रकोष्ठ की चुनावी गतिविधि के अन्तर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर में गुरूवार को क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र – छात्राओं को ई.वी.एम. एंव वीवीपेट मशीन से रूबरू कराया गया। साथ ही नुक्कड नाटक के माध्यम से भी मतदान का महत्व समझाया गया । इस अवसर पर स्वीप सदस्य श्री मानसिंह गौड, व्याख्याता श्री हरिश कुमार बेरी, समाजसेवी श्रीमती कीर्ति पाठक व श्रीमती राशना डेविड, व्याख्याता श्रीमती रीना व्यास के साथ बिग एफ एम 92.7 के प्रतिनिधि श्री अजय भी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!