जिंक संयंत्र हादसे की न्यायिक जांच की मांग-सिंघवी

राजसमन्द | भारतीय जनता पार्टी ने दरीबा स्थित हिंदुस्तान जिंक में हुए जन हादसे को सरकार, जिला प्रशासन एंव जिंक के आंतरिक सुरक्षा इकाई को जिम्मेदार मानते हुए न्यायिक जांच की मांग की हे | भाजपा जिला अध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी ने कहा की पहले भी हादसे के पूर्व और हादसे के  बाद में भी पार्टी ने सरकार एंव जिला प्रशासन को चेताया था की जब तक हिंदुस्तान जिंक संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हे तब तक संयंत्र को शुरू नही करना चाहिए लेकिन प्रशासन व सरकार ने पार्टी की बात को तव्वजो नही दी, उस लापरवाही का भुगतान आम जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा हे |भाजपा ने कहा की संयंत्र में आये दिन हादसे और जनहानि हो रही हे और जनता में भय का माहोल बना हुआ हे | जिला अध्यक्ष नन्द लाल सिंघवी ने कहा की हादसे के दोषी अधिकारीयों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाय एंव संयंत्र की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के बाद जनता को विश्वास में लेकर संयंत्र को चालू किया जाय अगर ऐसा नहीं होता हे तो भाजपा आमजनता को साथ लेकर जन आंदोलन करेगी |

error: Content is protected !!