भगवान विष्णु के हर अवतार में माता लक्ष्मी भी अवतरित हुयी

डा. जे.के.गर्ग
डा. जे.के.गर्ग
श्री लक्ष्मी का अर्थ है सभी प्रकार के धन, साधारणतया शास्त्रों में 8 प्रकार की धन लक्ष्मी का वर्णन किया जाता है यानि आदि लक्ष्मी , धान्य लक्ष्मी, धैर्य लक्ष्मी , गज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी, विद्या लक्ष्मी एवं धनलक्ष्मी | शास्त्रों के अन्दर माता लक्ष्मी के सैकड़ों नामों से जाना जाता है | माता लक्ष्मी के अनेको नाम कमल के फूल से जुड़े हैं, जेसे—-पद्मा (कमल पर निवास करने वाली); कमला (कमल पर निवास करने वाली) ; पदम्प्रिया (कमल को प्यार करने वाली); पद्ममालाधरा देव(कमल के फूलों की माला धारण करने वाली) ; पद्ममुखी(कमल के समान सुंदर मुख वाली); पद्माक्ष (जिसके नेत्र कमल के समान सुंदर हैं ); पद्महस्ता(जो हाथों मे कमल लिए हुए है) ; पद्मसुंदर( जो कमल के समान सुंदर है) आदि आदि | माता लक्ष्मी के अन्य नाम :—- भार्गवी (जो ऋषी भ्रिगुजी की पुत्री है), श्रीदेवी (धन की देवी), चंचला (चलायमान, भुमी देवी (धरती माँ), इंदिरा (सुन्दरता की देवी, रमादेवी/ वैष्णवी (भगवान विष्णु की जीवन संगनी),जलजा( समुद्र से उत्पन्न ),
ऐस्वर्या(धन की देवी), रोमा (भगवान हरि की जीवन संगनी) |

प्रस्तुतिकरण—-डा.जे.के.गर्ग

error: Content is protected !!