महंगाई का मुंह तोड़ जवाब दे जनता-चित्रा सिंह

a2बाड़मेर / निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने सोमवार को सिणधरी और धोरीमना के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा । चित्रा सिंह ने सोमवार को पायलान कलां ,पायला खुर्द ,लोलावा ,सड़ा ,भैडाना , सिन्धासवा ,लूणवा ,रतनपुरा ,भाखरपुरा ,गाँवो में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाया।
सभाओ को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिस कदर भरष्टाचार और महंगाई बढ़ी हें उससे आम जन त्रस्त हो गया। कांग्रेस के खिलाफ जन आक्रोस हे ,उन्होंने कहा कि आम जनता को राहत दे ऐसा जन प्रतिनिधि चुने ,चित्र सिंह ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा अति आत्मविश्वास में हें जिसके चलते अपने सिद्धांतो से समझौता कर कांग्रेस के भरष्ट नेताओ को शामिल कर रही हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी ने जसवंत सिंह के साथ अच्छा व्यव्हार नहीं किया ,वरिष्ठ नेताओ के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा हें उससे भाजपा पर अंगुलियां उठने लगी हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह के अपमान कर मलानी के स्वाभिमान को ललकारा हें जिसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को भारी तादाद में पोलिंग कर के देना हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। आपके सुख दुःख में साथी रहेंगे। चित्र सिंह के साथ राकेश जारी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,सहित कई लोग साथ थे वाही बड़ी तादाद में जसवंत समर्थक उपस्थित थे

जसवंत सिंह बाड़मेर में विकास कि गंगा बहाएंगे-चित्रा सिंह
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर जैन न्याति नोहरे के पास सभा का आयोजन कर जसवंत के लिए समर्थन माँगा ,चित्र सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह अपना अंतिम चुनाव बाड़मेर से विकास के लिए लड़ रहे हें। भाजपा ने जो खेल उनके साथ खेला उससे उनकी भावनाए और स्वाभिमान आहात हुआ ,इसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को उनके पक्ष में मत देकर करे। इस अवसर पर कैलाश मेहता ने कहा कि जैन समाज जसवंत सिंह के साथ खड़ा हें ,सभा में सम्पत सिंघवी ,केवल चंद बोहरा ,विमल वडेरा ,राकेश जारी सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।

जसवंत समर्थको ने शहर के विभिन वार्डो में किया जनसम्पर्क
बाड़मेर / निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में सोमवार को शहर के वार्ड संख्या छह ,सात और आठ में जसवंत समर्थको ने जनसम्पर्क कर वोट मांगे ,लोगो ने जसवंत सिंह को जिताने के प्रति उत्साह दिखाया। कैलाश मेहता और महेंद्र सिंह तारातरा के नेतृत्व में सेकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर पीले चावल बाँट लोगो को जसवंत के समर्थन में वोट देने कि अपील कि कुस्त मल , अनिल मारूड़ी , सुलतान सिंह देवड़ा ,भूर चंद सिंघवी ,प्रेम सिंह केलनोर ,रमेश धारीवाल ,विक्रम मेहता ,राहुल बोथरा , विक्रम माली ,मगाराम माली , तरुण मुखी ,इसलाम खान ,विजय सिंह तारातरा ,बांक सिंह ,राहुल वडेरा ,प्रेम सिंह राजपुरोहित, विमल वडेरा ,सबोज खान सहित सेकड़ो कार्यकर्ता थे।

महारानी अति कर रही हें-जसवंत
a3पूर्व विदेश मंत्री व बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह ने बालोतरा ,आसोतरा और पचपदरा में सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराणी(वसुंधरा) मेरे परिवार के पीछे पड़ी हुई है। मेरे साथ अपमान व अत्याचार हुआ। अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं, फिर भी महाराणी मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है। बाड़मेर से मेरा यह चुनाव फस्ट एंड लास्ट होगा।
जसवंत ने कहा कि मैंने बाड़मेर से चुनाव लडऩे को लेकर 10 बार शीर्ष नेतृत्व के सामने बात रखी। इसमें आडवाणी जी तो जानते थे, लेकिन राजनाथसिंह अज्ञान थे। जिसके बाद चुनाव समिति ने मेरा बाड़मेर से टिकट काट दिया। अब मैं निर्दलीय मैदान में उतरा हूं, तो मुझे और पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। जसोल गांव में उन्होंने मारवाड़ी बोलते हुए कहा कि ‘अब आपणे मेरी लाज राखणी है, 17 अप्रेल रै दिन टॉर्च रौ बटन दबा कै भारी वोटों सूं जिताओ तब तो बात बणै’। सोमवार को जसवंत सिंह ने बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा ब्रह्मधाम मंदिर में दर्शन कर जीत के लिए मन्नतें मांगी, जसवंत सिंह को उनके गृह क्षेत्र में आम जन से भरोसा दिलाया कि क्षेत्र कि जनता पूरी तरह उनके साथ हें। इस अवसर पर उनके साथ कई समर्थक मौजूद थे .

युवाओ में दाता के प्रति जूनून बढ़ा
a1बाड़मेर / दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के अपने गृह जिले बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के प्रति युवाओं में जूनून बढ़ रहा हें ,अजमेर में एडवोकेट द्वारा जसवंत सिंह को टिकट ना मिलने पर सर मुंडा कर विरोध जताने के बाद बाड़मेर शहर में दाता के प्रति युवाओ में क्रेज जबर्दस्त बढ़ने लगा हें ,युवाओ ने उनके समर्थन में सर पर उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी का निशाँ बना कर लोगो के प्रति आकर्ष पैदा कर रहे हें ,जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जसवंत के चुनाव चिन्ह के टट्टू अपने हाथो और सर पर बनवा जसवंत के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कि वाही आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए

रामसर में जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन
बाड़मेर / पूर्व विदेश मंत्री और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के रामसर कार्यालय का राम नवमी को शुभारम्भ किया गया। रामसर में मुख्य बाज़ार में सोमवार प्रातः दस बजे गुरु दयाल सिंह जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया ,इस अवसर पर सरपंच आसुराम सुथार ,मौलवी कमालुदीन खर्ची ,नारायण सिंह चादर ,मोहम्मद अली त मलियार ,हबीब खान बाग्लेशर ,रतन लाल मोहता ,सुरताराम मेघवाल ,अनोपाराम मेघवाल ,श्याम सिंह रामसर ,जोगेन्द्र सिंहपूर्व उप प्रधान ,कमल सिंह भाचभर ,पृथ्वी सिंह सोढा भाचभर ,उप सरपंच हुकम सिंह भाचभर ,हिन्दू सिंह पाबुसरिया ,सफी खान सम्मा ,आसुराम मेघवाल ,मानाराम मेघवाल, जानु खान सुवाडा ,जीवराज सिंह इंद्रोई ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे
chandan singh bhati

error: Content is protected !!