मैं भाजपा वालों से ये पूछना चाहता हूँ कि अब उनके कार्यकर्ता कहाँ गए जब भाजपा सरकार युवाओं से रोजगार छिन रही है जगह जगह शराब के ठेकों का आवंटन कर रही हैं अब वे लोग बंद का आवाहन क्यों नहीं कर रहे है अब कहाँ है उनकी जनहित की भावना जब कांग्रेस सरकार कुछ भी अच्छा करती थी तब वे लोग उसके विरोध में प्रदर्शन कर पूरे राज्य में बंद करवाते थे अब वे जनता के हित के लिए आगे क्यों नहीं आ रहे है क्यों मूकदर्शक बने हुए है क्या ये ही उनकी जनहित की भावना है अब राज्य की जनता को इसका जवाब दो……..?
-नीरज रोहिला
प्रदेश सचिव राष्ट्रीय सोनिया गांधी बिगेड कांग्रेस राजस्थान
वार्ड सचिव जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी
सदस्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया।