
मेयर के सीधे चुनाव में पांच महिलाएं थीं मैदान में
मेयर का पिछला चुनाव इतिहास बन गया है। तब जनता ने मेयर को सीधे चुना था। जबकि अब पार्षदों के बीच से मेयर का चुनाव होगा। पिछले चुनाव में कांग्रेसी की ज्योति खंडेलवाल को 432624 वोट मिले जबकि भाजपा की सुमन शर्मा को 419129 वोट मिले। ज्योति खंडेलवाल 13 हजार 459 वोट से जीती। इनके अलावा चारू गुप्ता, मदीना बेगम और सरोज बैरवा भी तीसरे व चौथे स्थान पर रही।
मेयर का पिछला चुनाव इतिहास बन गया है। तब जनता ने मेयर को सीधे चुना था। जबकि अब पार्षदों के बीच से मेयर का चुनाव होगा। पिछले चुनाव में कांग्रेसी की ज्योति खंडेलवाल को 432624 वोट मिले जबकि भाजपा की सुमन शर्मा को 419129 वोट मिले। ज्योति खंडेलवाल 13 हजार 459 वोट से जीती। इनके अलावा चारू गुप्ता, मदीना बेगम और सरोज बैरवा भी तीसरे व चौथे स्थान पर रही।