बैंकर्स जमा-ऋण अनुपात में वृद्घि करे-देथा

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

भवानी सिंह देथा
भवानी सिंह देथा

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि जिले के विकास में बैंकर्स की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। बैंकर्स जमा-ऋण अनुपात में वृद्घि कर सर्वांगीण विकास में महत्ती भूमिका अदा करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हंै।
श्री देथा आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान बैंकर्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जमा-ऋण अनुपात मे कमी पर असंतोष जताते हुए बेंकर्स को उसमें वृद्घि हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने मुख्य बेंकिग आंकडों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नाबार्ड की योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे कृषि एवं डेयरी क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को प्रबल किया जा सके। इस अवसर पर श्री देथा ने बैंक ऋणों की वसूली की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषण एवं लघु उद्यमियों को वित्त पोषण की समीक्षा की एवं सुझाव आमंत्रित किए।
श्री देथा ने कहा कि आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से उनका महत्व गौण हो जाता है, अत: बैंकर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि कृषक, पशुपालक, छात्रों, विकलांग, वृद्घजनों एवं विशेष योग्यजनों को सरकारी द्वारा प्रायोजित योजनाओं का समयबद्घ पूर्ण लाभ मिले। उन्होंने भामाशाह नामांकन शिविरों के दौरान बैंकर्स के सराहनीय सहयोग व सकारात्मक भूमिका पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आमजन को बैंकिग सुविधाओं के संबंध में जागरूक करने की बात कही।
इससे पूर्व अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री एल के सिंघल ने वार्षिक साख योजना वर्ष 2014-15 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की जून 2014 तक कि प्रगति रिपोर्ट को भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि रिजर्व बेंक के मापदंडो के अनुसार न्यूनतम जमा-ऋण अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए लेकिन बेंकर्स जून 2014 तक 52.52 प्रतिशत के लक्ष्य तक ही सीमित रहे है जिसमें वृद्घि की काफी संभावनाएं है। उल्लेखनीय है कि मार्च 2013 में जमा-ऋण अनुपात 56.60 प्रतिशत एवं मार्च 2014 में 54.42 प्रतिशत रहा था।
बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि श्री सुधाकर गोयल, नाबार्ड के प्रतिनिधि श्री बी. बी. खरबंदा समेत विभिन्न बेंकों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!