स्थानीय द्रौपदीदेवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लोढ़ा हवेली नया बाजार स्थित विद्यालय में 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांई नक्षत्र के पंडित राधेश्याम जी शर्मा, श्रीमती आशा सुले एवं राजस्थान विद्यालय कुल के कुल प्रमुख श्री भंवरलाल जी गुर्जर उपस्थित थे। छात्राओं ने अतिथिगणों व अध्यापकों को तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर पंडित राधेश्याम जी शर्मा ने विद्यालय की प्राचार्या सहित 55 अध्यापकों को अनेक उत्कृष्ठ प्रदर्शन व जिले में सर्वोत्तम परीक्षा परिणाम देने के उपलक्ष में शॉल, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कक्षा 9 की छात्राओं द्वारा लद्यु नाटिका प्रस्तुतकर जीवन में गुरू की महत्ता बताई।
प्राचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं का परिणाम शतप्रतिशत रहा व सभी छात्राएँ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई, साथ ही 80 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार मिलेगा। बोर्ड कक्षाओं में गुणात्मक व परिमाणात्मक दृष्टि से उत्कृष्ठ परिणाम देने के श्रेय प्राचार्या शिक्षकों को देते हुए उनकी मेहनत व लगन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ कुल के कुल प्रमुख श्री भंवरलाल जी गुर्जर ने प्राचार्या व सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम की सराहना की। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा इसी प्रकार से विद्यालय के गौरव को बढाने में अपना योगदान दे। साथ ही विद्यालय की कई अध्यापिकाओं ने छात्राओं को मार्गदर्षन प्रदान करते हुए डॉ. राधाकृष्णन के जन्म व उपलब्धियों की जानकारी दी। श्रीमती हरसिद्धी शुक्ला ने छात्राओं को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उपदेश व संदेशों से अवगत कराते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये।
सुश्री कोमल ने कविता तथा श्रीमती अमृता पंथ द्वारा ैचममबी देकर छात्राओं का मार्गदर्षन किया। अन्त में विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती रंजना अग्रवाल ने ‘षिक्षक दिवस’ की महत्ता एवं षिक्षक व षिक्षार्थी के रिष्ते की प्रगाठता के महत्त्व को बताते हुए छात्राओं का मार्गदर्षन कर कार्यक्रम का समापन किया।
अतिथि महोदय ने भी विद्यालय के श्रेष्ठ परिणाम को देखते हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ व आर्शीवचन दिया।
प्राचार्या