अब मोबाइल ही नहीं, कंप्यूटर में भी यूज कर सकते हैं व्हाट्सएप

whatsapp-logo 450व्हाट्सएप्प तेजी से लोकप्रिय होती मोबाइल चैट एप्लीकेशन है। इसके जरिये आप दुनिया भर में मुफ्त संदेशए तस्वीरें और वीडियो भेज सकते हैं। आपको जानकर हैरत नहीं होगी कि इसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं एक ऎसी ट्रिक जिसका इस्तेमाल कर आप इसे पीसी (विंडोज और मैक) पर भी यूज में ले सकते हैं।

यूवेव और ब्लूस्टेक ऎसे एंड्रॉयड एम्यूलेटर है जिनकी सहायता से व्हाट्सएप को पीसी पर रन करवाते हुए व्हाट्सएप काम में ले सकते हैं।

*ब्लूस्टेक एंड्रॉयड एम्यूलेटर डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। इसके बाद इसे रन करवाएं। फिर एप्स पर क्लिक करें। इसके बाद सोसल टेब पर क्लिक करते हुए व्हाट्सएप सलेक्ट करें और इसे इंस्टॉल कर लें।

*यदि आप यूवेव एंड्रॉयड एम्यूलेटर से करना चाहते हैं तो इसे डाउनलोड करें और इंस्टॉल कर लें।

*फिर व्हाट्सएप डॉट एपीके डाउनलोड करें और इसके बाद डाउनलोड की हुई फाइल को पीसी की डायरेक्टरी में मूव कर दें।

इसके बाद यूवेव अथवा ब्लूस्टेक में अपना मोबाइल नम्बर डालें (जो व्हाट्सएप अकाउंट में पहले कभी यूज नहीं किया गया हो)। इसे वेरिफाई होने में मात्र 5 मिनट का समय लगेगा जिसके आपको एक कोड भेजा जाएगा जिसे आप डालकर अपने पीसी पर व्हाट्सएप काम में ले सकते हैं।

1. Fire up a browser of your choice and go to Bluestacks.com. Click on the big green ‘Download App Player’ button.

2. Install it on your PC. An installation wizard will assist you in the process.

3. The app will take some time to load for the first time. Be patient.

4. Once the emulator is up and running, Go to Whatsapp.com. Click on the Download WhatsApp button. You’ll be asked to choose the mobile platform. Select Android.

5. A download link will pop-up. Save the .apk file on your computer.

6. Once the apk has been downloaded, BlueStack will automatically emulate and install it.

7. You’ll now see WhatsApp in BlueStacks. Click on it to start. Accept terms & conditions and you’re good to go. Wish you happy spamming.

http://news4rajasthan.com/

error: Content is protected !!