अजमेर। मदार गेट स्थित संचेती कॉम्प्लैक्स में गल्र्स के लिए वेस्टर्न आउटफिट के एक मात्र आउटलेट फोरएवर सेवंटीन का शुभारंभ प्रसिद्ध समाजसेवी व कांग्रेस नेता हेमंत भाटी ने किया। उन्होंने महानगरीय संस्कृति की ओर कदम बढ़ाते अजमेर में इस शुभारंभ को उल्लेखनीय बताते हुए इसकी सफलता की कामना की।
इस मौके पर नगर सुधार न्यास के पूर्व सदर नरेन शहाणी भगत, अजमेर सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सतवानी उर्फ कालू भाई, महासचिव जगदीश अबीचंदानी, वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, कांग्रेस नेता कैलाश झालीवाल, अजमेर सिंधी समाज के महासचिव हरी चंदनानी, सिंधी सेंट्रल महासमिति के उपाध्यक्ष महेन्द्र तीर्थानी, मोती मुखी, रमेश टिलवानी, गोविंद जैनानी, राजेश बसंतानी आदि मौजूद थे। इस नई फर्म के प्रोपराइटर राजेश आनंद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। ज्ञातव्य है कि राजेश आनंद इंटीरियर डेकोटेशन के क्षेत्र में एक स्थापित शख्सियत हैं।
