एम्पालाॅयज एसोसियषन अॅाफ राजस्थान के तत्वाधान में दिनांक 13 मार्च 2015 को होटल क्लार्क, आमेर, जयपुर राजस्थान में गोल्डन जुबली पुरुस्कार समारोह का आयोजन किया गया ।
अजमेर के लिये यह बडे ही हर्ष एंव गौरव का विषय है कि देश की जानी मानी आटा चक्की निर्माता कम्पनी ‘‘चोयल’’ श्री विष्वकर्मा (एमरी स्टोन्स) इंड. प्रा.लिमिटेड अजमेर को कोन्टीªब्यूषन इन सोष्यो इकॅानोमिक ग्रोथ अॅाफ राजस्थान के लिये गोल्डन जुबली ट्राफी से नवाजा गया।
यह ट्राफीे श्री विष्वकर्मा एमरी स्टोन इ. प्रा लि के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीगोपाल शर्मा, आर.एस.चोयल, अनिरुद्य शर्मा ने प्राप्त की
उल्लेखनीय है कि एम्पालाॅयज एसोसियेषन आॅफ राजस्थान, राजस्थान के नियोक्ता एंव उद्योगांे की अग्रणी संस्था हेै जो सम्पूर्ण राजस्थान के उद्योगों का प्रतिनिधित्व करती है ।
संस्थान ने अपने 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली समारोह आयोजित किया तथा विभिन्न श्रेणी के उद्योगों को उनके योगदान के अनुरुप पुरुस्कार प्रदान किये गये पुरुस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं में बोष लि, बिनानी सीमेंट, नेषनल इंजीनियरिंग कम्पनी, ग्रेविटा और रील आदि शामिल है ।
श्री एन.के जैन (अध्यक्ष) एम्पालाॅयज एसोसियेषन आॅफ राजस्थान ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह बडे गर्व का विषय है कि स्वत्रतंता सैनानी एंव उद्योगपति कमल नयन बजाज ने एम्पालाॅयज एसोसियषन आफ राजस्थान की स्थापना आज के 50 वर्ष पूर्व की ।
विगत 50 वर्षो मे राजस्थान में औद्योगिक शांति को बनाये रखने के लिये एंव उद्योगो को संरक्षण एंव बढावा देने के लिये संस्था सतत् प्रयासरत है साथ ही उन्होनेे ने बताया कि बेस्ट एम्पालर्यर अवार्ड के साथ साथ इस वर्ष गोल्डन जुबली ट्राॅफी भी प्रदान की जायेगी जिसमें राजस्थान औद्योगिक विकास में अपनी साझेदारी निभाने वाली कम्पनी को यह प्रदान की जायेगी।
श्री पी.एम भारद्वाज (चीफ एडवाइजर)एम्पालाॅयज एसोसियेषन आॅफ राजस्थान ने स्किल डेवलपमेंट की आवष्यकता पर प्रकाष डाला।
श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान मेे औद्योगिक माहौल बनाने के लिये राजस्थान सरकार पी.पी.पी मोढ पर कार्य करना चाहती है और उद्योग लगाने में कोई परेषानी नही आये इसके लिये प्रयासरत रहेेगी।
उद्योग मंत्री ने उद्योग जगत से यह अपील की है कि वह रोजगार बढ़ाने के साथ साथ युवाओं के स्वास्थ्य हेतु खेल को बढ़ावा दे और स्पोटर्स क्लब की स्थापना करें।
उक्त कार्यक्रम में पूरे राजस्थान भर से वृहद्, मध्यम, लघु उद्योागे के प्रतिनिधियों ने भाग लिया अजमेर के उद्योगों जगत! से सुरेन्द्र लोढा, एम.बी.एस अग्रवाल, एस.डी. बाहेती, राकेष गुप्ता एंव दिषान्त शर्मा ने भाग लिया ।
R.S CHOYAL
EXECUTIVE DIRECTOR
SHRI VISHVAKARMA (E.S) INDUSTRIES PVT. LTD.
Unit -1 P.O. SARADHANA DISTT. AJMER – RAJASTHAN (INDIA)
Unit -2 P.O. ARJUNPURA DISTT. AJMER – RAJASTHAN (INDIA)
TEL. 91 145 2782228, 2782231
MOBILE: +91 9829070231
EMAIL: rschoyal@choyal.com
WEB: www.choyal.com