श्रीमती भदेल 14 से 19 अपे्रल तक अजमेर में

a bhadel 11अजमेर, 13 अप्रेल।  महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनीता भदेल कल 14 अपे्रल से आगमी 19 अपे्रल तक अजमेर रहेगी। श्रीमती भदेल इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी एवं जन सुनवाई करेंगी। श्रीमती भदेल 20 फरवरी को प्रातः जोधपुर के लिए रवाना होकर वहां विभाग की समीक्षात्मक बैठक एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

error: Content is protected !!