पुलिस थाना मांगलियावास मे जरिये टेलिफोन ईतला मिली कि एक कन्टीनर . को किषनगढ वास जिला अलवर से लूट कर ले गये जिसके ड्राईवर अषरफ को तबीजी गैस प्लाण्ट के पास पटक कर कन्टेनर को ले गये है। जिसकी जी.पी.आर.एस. लोकेषन मांगलियावास के पास आ रही है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिला अजमेर की चलायी जा रही चौकस व्यवस्था के तहत लगााई गई हाईवे पेट्रोंिलंग आदि व्यवस्था के अन्तर्गत पुलिस थाना मांगलियावास मे सउनि. पीरूलाल जाप्ता रमेष कुमार, रामलाल, राजूराम, धर्मीचन्द जीप सरकारी व चालक सतपाल के रवाना होकर पीपलाज टोल पर पहुंचे जहां पर उक्त कन्टेनर लाईन में खडा मिला जिसको दबोचा व हमराह लेकर लामाना सरहद पहुंचे। तथा लामाना में उक्त ड्राईवर खलासी का नाम पता पूछा तो ड्राईवर ने अपना नाम षौकत खान उर्फ दोनू पुत्र इकबाल उर्फ अंगोरा उम्र 19 साल जाति मेव मुसलमान निवासी बोलन तितरगा थाना किषनगढ वास जिला अलवर व खलासी ने अपना नाम कुलदीप पुत्र वृषभान जाति भडभुजा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 3 सलीम पुर रोड तिजारा थाना तिजारा जिला अलवर का होना बताया जिनकी तलाषी ली गयी तो ड्राईवर षौकत खान के कब्जे से एक जिन्दा कारतूस पीतल का तथा एक लोहेनुमा छोटा हथियार देषी क्टटा कमर के पीछे पेन्ट के नीचे दबाया हुआ मिला व खलासी कुलदीप के पास पेन्ट के अन्दर सामने एक छोटा हथियार देषी कट्टा छिपाया हुआ मिला। जिनको उक्त हथियार लोहेनुमा देषी कट्टा रखने बाबत लाईसेन्स लाखो रूप्ये के माल सहित लूटा गया कन्टेनर सहित दो मुल्जिम गिरफतार –
परमिट मांगा तो नही होना बताया। इस पर हथियार व कारतूस व कन्टेनर को जप्त किया गया। तथा हर दोनो मुल्जिमान को गिरफतार किया गया। तथा चालक के मोबाईल से अन्य षरिक संदिग्ध मुल्जिमान से बात करवाकर बुलाया गया तो सराधना पुलिया के पास एक षिफ्ट डिजायर कार तेजी से आयी उसी समय सउनि. जाप्ता ने रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने अपनी कार को पीछे लेकर कार को साईड में खडी कर भाग गये जिनकी आसपास में काफी तलाष की गयी। षिफ्ट डिजायर कार को सबूत जप्त की गयी। वापसी पर मु.न.ं 153/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
राज्य स्तरीय एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के द्वारा चलाये गये सम्पति सम्बंधी अपराधो के अभियान के दौरान पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मेे बलदेव नगर गली नम्बर दो के सामने माकड़वाली रोड़ अजमेर मे स्थित यूनाईटेड बैक ऑफ इण्डिया के एटीएम को रात्री के समय अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फाउण्डेन्सन उखाड़कर एटीएम चोरी कर ले गये जिसमे 5,50,100 रूपये थे। के सम्बंध मे प्रकरण संख्या 142/2015 धारा 380 भादस मे पंजीबद्व कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश की गई काफी प्रयास के बावजूद भी अज्ञात मुल्जिमान का पता नही चलने पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी पूर्णाराम उप निरीक्षक के नेतृत्व मे सउनि बाबूलाल टेपण व रतनसिंह, की टीम गठीत कर तलाश माल मुल्जिमान की गई। दौराने तलाश एटीएम चौर गिरोह जोधपुर मे पकड़े जाने की सूचना पर मुकदमा मे गठित टीम को वास्ते तफतीश जोधपुर भिजवाया जिन्होने मुल्जिमान 1. बहादुर चौकीदार पुत्र प्रहलाद जाति बावरी निवासी जाणियो की ढाणी कुलियाणा थाना पीलवा जिला नागौर, 2. बंशीलाल उर्फ बंशीराम पुत्र प्रहलाद राम जाति बावरी निवासी जाणियो की ढाणी कुलियाणा थाना पीलवा जिला नागौर व 3. श्रीनिवास पुत्र बन्नालाल जाति बावरी निवासी नांद थाना पुष्कर जिला अजमेर से गहनता से पूछताछ कर मुकदमा हाजा की वारदात का पर्दाफाश किया व साथ ही अजमेर जिले की अन्य एटीएम चोरी की वारदातो का खुलासा होने पर हर तीनो मुल्जिमान को प्रोडेक्शन वारन्ट से दिनांक 10.09.2015 को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से प्राप्त कर मुकदमा हाजा मे गिरफ्तार किये गये। एटीएम चोरी की अन्य कई वारदातो के खुलासा होने की सम्भावना है। जो पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे है। हर तीनो मुल्जिमान से पूछताछ जारी है।
जुआ खेलते चार गिरफ्तार
पुलिस थाना मदंनगंज मंे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खलने वालो के विरुद्व कार्यवाही करते हुए एच 0सी0 अर्जुन कुमार ने 1. मोहम्मद आरीफ 2 शिदयाल को रविन्द्र रंगमंच मदनगंज से ताश पत्ती पर रुपये दांव लगाकर जुआ खेलने पर गिरफतार कर मुकदमा नं. 260/15 धारा 13 आरपीजीओ मे प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे देर रात्री को आतेड़ मे लाईट की रोशनी मे ताश पती से जुआ खेलते राजू पुत्र रामलाल जाति जाट निवासी आंतेड़ व संजय डांगी पुत्र जगमल जाति दमामी निवासी आंतेड़ को जुआ रकम 1030 रूपये सहित गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
अवैध देषी शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा मे जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम सीताराम पुत्र मगंल सिंह जाति रावत उम्र 67 साल निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर को रात्रि में अवैध शराब 58 पव्वे देषी मदिरा के साथ कानपुरा रावतान से गिर. किया जाकर मदिरा 57 पव्वे को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .219/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज कर अनुसंधान स.उ.नि. रतन सिंह द्वारा किया जा रहा है जरिये टेलिफोन इतला मिलने पर मुल्जिम संगा्रम सिंह पुत्र मान सिंह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी कानपुरा रावतान थाना मसूदा अजमेर को रात्रि में अवैध शराब 56 पव्वे देषी मदिरा के साथ कानपुरा रावतान से गिर. किया जाकर मदिरा 55 पव्वे को कब्जे पुलिस लिया जाकर मुल्जिम के विरूद्ध प्रकरण सं .220/15 धारा 19/54 आबकारी अधि. मे दर्ज कर अनुसंधान स.उ.नि. शैतान सिंह द्वारा किया गया ।
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे प्राप्त मुखवीर ईतला पर हैडकानि0 बाबुलाल जाप्ते के नुन्द्री मेहन्द्रतान चोराह से मुल्जिम सोहन सिंह पुत्र मंगल ंिसह जाति रावत उम्र 38 साल निवासी नुन्द्री मेहन्द्रतान पुलिस थाना ब्यावर सदर को अवैध शराब बिना लाईसेस एंव परमिट के 60 पव्वे अपने पास रखने पर गिरफतार कर प्रकरण संख्या 360/15 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।
अवैध शराब के 66 पव्वो सहित एक गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे शिव कुण्ड अशोक मार्ग पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र भगवानदास जाति कश्यप निवासी शिव कुण्ड सावत्री चौराया अजमेर को अवैध देशी शराब के 66 पव्वो सहित धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।
चोरी नकबजनी के पांच मुल्जिमो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा
पुलिस थाना केकडी मे उप नि0 गोवर्धन लाल जाप्ता ने दौराने तलाष मुल्जिम मुकदमा नं0 421/15 धारा 457,380 आईपीसी में कस्बा केकडी से मुल्जिमान 1.अली पुत्री इकबाल मौहम्मद मुसलमान भिष्ती उम्र 22 साल निवासी खिडकी गेट केकडी जिला अजमेर 2. दीदार अली पुत्र सुबराती जाति शाह मुसलमान फकीर उम्र 23 साल निवासी भट्टा कोलोनी बघेरा रोड केकडी 3.इंसाफ अली पुत्र इस्लाम शाह मुसलमान फकीर उम्र 20 साल निवासी भट्टा कोलानी हेमनगर केकडी 4.शब्बीर पुत्र फतेह मौहम्मद जाति शाह मुसलमान फकीर उम्र 26 साल निवासी पुरानी केकडी सुरजपोल गेट केकडी 5.मोहसिन पुत्र हुसैन मौहम्मद जाति पिनारा उम्र 22 साल निवासी भट्टा कोलोनी बघेरा रोड केकडी से बाद तफतीष मुकदमा हाजा में गिरफतार किया गया। जिनको न्यायालय में पेष किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
सात स्थाई वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये गये विषेष अभियान आपॅरेषन चक्रव्युह के तहत पुलिस थाना भिनाय मे के स्थायी वारन्टी प्रकाष ैध्व् छोटु जाति बागरिया उम्र 20 साल निवासी मोटियाला थाना सावर जिला अजमेर को कोर्ट केस नं.247/13 धारा 323,341 व गोरधन उर्फ गोधा ैध्व् गोकुल जाति रावत उम्र 26 साल निवासी गोवलिया थाना भिनाय जिला अजमेर को कोर्ट केस नं. 148/13 धारा 4/25 आर्मस एक्ट में गिरफ्रतार कर न्यायालय ए सी जे एम नं0 02 केकडी में पेष किया गया।
पुलिस थाना भिनाय मे हाजा के मु0न0 237/14 धारा 420,467,468,471,120 बी भा0द0सं0 मे पुखराज पुत्र धूरीलाल जी जाति बैरवा उम्र 26 साल निवासी सापला गेट भील बस्ती सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर कों गिरफ्रतार कर न्यायालय श्रीमान ए सी जे एम नं0 02 केकडी में पेष किया गया।
पुलिस थाना मदंनगंज मे लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे गिरफतारी वारंटी भॅवर लाल पुत्र हजारी जाति जांगिड निवासी सुमेर नगर मदनगंज बाबुलाल एचसी 73 द्वारा को गिरफतार किया गया है।
पुलिस थाना सरवाड मे के मुकदमा नम्बर 93/2003 धारा 279,337,338 भादस मे फरार चल रहे स्थाई वारण्टी भुपेन्द्र सिंह पुत्र सत्यनारायण जाति दमामी उम्र 38 साल निवासी कादेडा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को हेड कानि0 षिवचरण जाप्ता ने अव्वल सुबह मुलजिम मे मषकन पर दबीष देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना दरगाह मे थानाधिकारी भूपेन्द्रसिह के नेतृत्व में हैड कानि सतपालसिह व रामाकिषन व चैनाराम द्वारा 13 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारटी सैयद अली पुत्र अब्दूल हमीद जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी गली नं. 9 नवलनगर लोगिंया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना गांधी नगर मे थानाधिकारी अजीतसिंह ने स्थायी वारन्टियो के अभियान के दौरान मुल्जिमान 1. वीरु उर्फ रतन पुत्र रामदेव जाट उम्र 32 साल निवासी नोनन्दपुरा थाना रुपपनगढ जिला अजमेर स्थायी वारन्ट मु0नं0 699/12 एफआई आर नं. 26/12 धारा 147,148,452,323,436,149 भा द स को स्थायी में गिरफ्तार किया गया।
धोखा धडी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे परिवादी मयूर चोटवानी पुत्र रमेश कुमार चोटवानी जाति सिन्धी निवासी म.न.3/209 बी-ब्लॉक पंचशील कालोनी अजमेर का इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156(3) सी.आर.पी.सी में अभियुक्त तुलसीदास व जतीन द्वारा 60 हजार रूपये धोखा धडी कर प्राप्त कर हडप कर जाने के संबध मे प्राप्त हुआ जिस प्रकरण सख्या 210/15 धारा 406,420 आई.पी.सी मे दर्ज किया गया ।
ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास मे थाना के प्रकरण संख्या 73/15 धारा 379 ता.हि. में ट्रक चोरी में फरार मुल्जिम सुरेष पुत्र षैतान सिंह जाति रावत उम्र 18 साल निवासी भवानीखेडा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को स.उ.नि.0 कान सिंह द्वारा को गिरफतार किया गया। मुल्जिम से फरार चल रहा था जिसे गिरफतार किया गया है। तथा बाद अनुसंधान सक्षम न्यायालय मे पेष किया जावेगा।
अवैध शराब बेचता वाहन सहित किया गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे जरिये ईतला पर सउनि भगवानसिह द्वारा रवि उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र राजु जाति ढोली निवासी अम्बेडकर कालोनी पहाडगंज थाना क्लॉक अजमेर को अवैध रूप से शराब व बीयर अपनी कार मे रखकर बेचता पाया जाने पर शराब ,बीयर व वाहन को जरिये फर्द जप्त किया जाकर वापसी थाने पर मुकदमा न. 211/15 धारा 20/54 व 58 सी मे कायम किया गया ।
हाथ मे धारदार चाकू लेकर घूमते एक गिरफतार
पुलिस थाना पुष्कर मे उ.नि तेजाराम प्रोबेषनर ने दौराने गष्त अभियुक्त पूरण पुत्र लक्ष्मण जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी गादेरी थाना पुष्कर जिला अजमेर को बिना लाईसेन्स व परमिट के अपने हाथ मे अवैध धारदार चाकू लेकर घूमते को कपालेष्वर तिराया पुष्कर से गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना पर मु0नं0 230/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया ।
तेज आवाज मे स्पीकर बजाते दो गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर मे हैड कानि बुद्धाराम ने दौराने गष्त अभियुक्त लालचंद पुत्र पांचू जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी गोविन्दगढ रोड भूत्या की ढाणी पीसांगन जिला अजमेर को तेज आवाज मे स्पीकर से गाना बजाने के आरोप मे गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना पर मु0नं0 231/15 धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना क्रिष्चयनगंज मे देर रात्री को कोटड़ा आबादी क्षैत्र मे अपने वाहन मे तेज आवाज मे टेपरिकार्ड बजाने पर राकेश पुत्र भंवरलाल जाति नट निवासी पसन्द नगर कोटड़ा अजमेर को धारा 4/6 ध्वनि प्रदुषण अधिनियम मे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया।
गुमषुदा नाबालिग बच्चे को दस्तयाब किया
पुलिस थाना पुष्कर मे मिली सूचना के मुताबिक गुमषुदा बालक विनोद पुत्र रामकरण जाति जाट उम्र 15 साल निवासी परवन थाना फागी जिला जयपुर को कस्बा से दस्तयाब किया गया। उक्त बालक की गुमषुदगी के सबंध मे पुलिस थाना फागी पर मु0नं0 340/15 धारा 363 भादस मे दर्ज हो रखा था। उक्त बालक को पुलिस थाना फागी के अधिकारी को उसके परिजनो के समक्ष सुपुर्द किया गया।
नाबालिक से बलात्कार का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन के मु.न. 149/15 अपराध धारा 376,511,323,354बी भादस व 7,8पोस्को एक्ट 2012 मे आरोपी निर्मल पुत्र हरिकिषन जाति मेघवाल निवासी पिचैालिया को ग्राम पिचौलिया से गिरफ्तार किया जाकर न्यायलय अजमेर पेष किया जिसे जेल भेजा गया ।
मारपीट का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना पीसांगन पर परिवादी कालूराम पुत्र तेजाराम जाति कुमावत निवासी पीसांगन की रिपोर्ट पर धोखे से गोविन्दगढ चौराहा पर बुलाकर मारपीट करने के आरोपी कैलाष ,पुखराज,महेन्द्र,गोपाल पुत्रगण छीतरमल जाति कुमावत व महेन्द्र पुत्र धनजी व कालू व्यापारी पीसांगन के खिलाफ थाने पर धारा 143,341,323 भादस मे मुकदमा दर्ज किया गया ।
वकीलो का षान्तिपुर्ण धरना जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे उपखण्ड कार्यालय पीसांगन में उपजिला मजिस्ट्रेट पीसांगन के रिक्त पद को भरने के लिए पीसांगन बार एसोषियन के अध्यक्ष रूपचंद चौधरी के नेतृत्व अनिष्चितकालीन धरना षान्तिपुर्ण जारी है। धरने मे पुर्णतया षान्ति है।
मिषन मदमस्त में 238 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,,किषनगढ 4, गंाधीनगर 9, नसीराबाद सदर 3,अलवरगेट 2, अरांांई बान्दरसिंदरी 1आदर्शनगर,2, मदनगंज 3, ,किं्रष्चनगंज,कोतवाली 1, रामगंज,1 सिविल लाईन गंज, बोराडा 5 ,गेगल 6, ब्यावरसदर 4, मंदनगंज, भिनाय, श्रीनगर, मागंलियावास , नसीराबाद सीटी, क्लॉक टावर,3 कुल 34 , व 510 कि कार्यवाही में थाना सावर 2, किशनगढ 2, नसीराबाद सदर 4, बान्दरसिंदरी 1 अरांई 3, मसुदा श्रीनगर पीसांगन , मांगलियावास 8, बोराडा,1, कुल 21, 60 पुलिस एक्ट मे थाना गंाधीनगर 6, दरगाह 11, सिविल मदनगंज 8 , किशनगढ 1, कोतवाली 10, सिविल लाईन 15, सरवाड, 13, अलवरगेट 8, आदर्षनगर,13, गंज 11, ,दरगाह, रामगंज,11 ब्यावरसीटी, क्लॉक टावर 11 क्रिश्चयनगंज,17, गाधी नगर, कुल,146, 207 एम वी एक्ट मे थाना सावर 1, सरवाड, मसुदा, नसीराबाद सीटी, कुल 1 अन्य एम वी एक्ट चालान गेगल, मदनगंज 1, क्लॉक टावर 2, बोराडा 10 बान्दरसिंदरी 2,रूपनगढ, 5, गेगल,1, कुल 21
षांति भंग मे 7 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना 1 रामगंज,, गंज,2, पुष्कर2 ब्यावर सदर,2, सरवाड कुल 7
स्थायी वारन्टी
स्थाई वारन्टी मे थाना भिनाय 2, सरवाड 1, मांगलियावास 1, मदनगंज 1, गांधीनगर 1, दरगाह 1, कुल 7
13 RPGO मे मसुदा 2 मदनगंज 2 कुल 4, 4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना पुष्कर 1, कुल 1
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना ब्यावर सदर 1,मसुदा 2, क्रिष्चयनगंज 1, कुल 5
4/6 आरएनसी एक्ट
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना दरगाह मे 1, ब्यावर सदर 2, कुल 3