देश में राजनितिक रासुखात रखने वालो को मलाई मिल रही हे और गरीब जनता अपने भाग्य को कोसने के अलावा कर भी क्या सकती हे ?
क्या 5 साल बेबस और लाचार जनता इनको ऐसे ही झेलती रहेगी और ये ऐसे ही जनता के सर पे डांस करते रहेंगे । आज देश की जनता को एक ऐसे कानून की जरुरत हे जिसमे की बहुमत से चुन के आई सरकार यदि अपना राजधर्म ठीक से ना निभाये तो उस सरकार की समीक्षा कर फिर से चुनोती दी जा सके या उसके लिए फिर से जनता वोट देकर सरकार के पास या फेल होने की पुष्टि कर सके । अब देश की जनता को अन्ना हजारे की याद आ रही हे की उसने इन नेताओ की नकेल कसने के लिए और देश की जनता को राहत दिलाने के लिए ही अपना आंदोलन किया था लेकिन इन बेईमानो ने उस कानून को लोलीपोप की तरह चूस कर रद्दी की टोकरी में फेंक दिया ।
नेताओ को देश और जनता का सेवक का कार्य और अपना राजधर्म उचित तरीके से नहीं निभाने पे बर्खास्त करने का कानून शीघ्र बनना चाहिए तब कही इस जनता को राहत मिलेगी ।
हेमेन्द्र सोनी BDN ब्यावर
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/04/hemendra-soni.jpg)