बालाजी का इलेक्ट्रिकल्स में निकले आज लक्की ड्रा सात भाग्यशाली को मिला मोबाईल सेट –पुष्कर में पुराने रंगजी मंदिर के पास स्थि बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के तहत चलाई जा रही इनामी कूपन योजना के तहत आज पुराने रंगजी मंदिर में बदलता पुष्कर के सम्पादक अनिल सर रामसा सत्संग पीर समिति के अध्यक्ष सुभाष पाराशर और वीर शंकर शर्मा के सानिध्य में पहला इनामी लक्की ड्रा खोल गया जिसमे सात भाग्यशाली विजेता कृष्ण कुमार पाराशर 423 नरसिंहराम 67सुरेश चोधरी 421 भेरुलाल महावर 342 भगवान गुजर 326 सुदर्शन शर्मा 585 और जितेन्द्र शर्मा 277 के जे 2 समसंग का मोबाईल सेट निकला । बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के संचालक पवन शर्मा ने बताया की पुष्कर वासियों के लिए दीपावली के पावन अवसर पर स्कीम शुरू की जिसमे 12 माह तक 1250 रूपये जमा करा कर इंवेटर 24 इंच की एल इ डी या आटा चक्की किस्तों में दी जा रही हेजिसमे इसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को इनामी ड्रा निकला जायेगा जिसमे पहला में 7 मोबाईल दुसरे में 6 गीजर तीसरे में 2 समसंग की 40 इंच की एल इ डी चोथे में 7 वाशिंग मशीन पांचवे में 3 समसंग की 32 इंच की एल इ डी छट़े में 25 होम थियटर सप्तम में 21 कूलर अष्टम में 5 फ्रीज नवम में 40 मिक्सर दसवे में 2 हौंडा एक्टिवा और ग्यारहवे में 3 हीरो सी डी मोटर साइकल ड्रा में निकाली जाएगी।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर
