ट्रक ने पुलिस जीप के टक्कर मारी, दो पुलिसकर्मियो की मौत

IMG-20151125-WA0033पुलिस थाना आदर्षनगर मे आज दिनांक 25.11.15 समय करिबन 1.30 एएम पर उपनिरीक्षक भागचन्द को थानाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुताबिक श्रीमान एसपी साहब जिला अजमेर के निर्देशानुसार एक फोरच्यूनर कार की तलाश हेतु टीम लेकर थाने से रवाना होवे। जिस पर एसआई भागचन्द मय जीप सरकारी न त्श्र.01.न्।.4906 मय सरकारी जीप चालक हेमन्त कुमार मय एचसी निरंजन, भागुराम, लक्ष्मीनारायण व धनपाल मय हथियार मय कारतूस के रवाना होकर मुताबिक निर्देशानुसार तलाश करता हुआ एनएच 08 पर सराधना रूपाली रेस्टोरेन्ट पहुचा जहां पर पूछताछ करने लगा कि पुलिस कन्ट्रोल रूम अजमेर ने इत्तला दी कि जिस गााडी की तलाश कर रहे है वह गााडी गेगल की तरफ से आ रही है आप अपने थाने के सामने स्थित फलाई ओवर पर नाकाबन्दी करावे और सघन तलाशी करावे। इस पर उनि भागचन्द मय जाप्ते मय गााडी के थाने के सामने स्थित फलाई ओवर पर पहुंचा जहां पर पहली लाईन पर पुर्व में प्लास्टिक के लाल कोन व बेरियर लगा कर लाईन रोकी हुई थी वहां पर उनि ने अपनी जीप को रोका तथा उतर कर थोडी दूर चलकर डिवाईडर पर आया एवं जाप्ता जीप से नीचे उतरने वाले ही थे कि पिछे से एक ट्रक नम्बर त्श्र.22.ळ।.0748 का ड्राईवर गाडी को गफलत एवं लापरवाही से तेजगति से चलाता आया एवं जीप को पिछे से टक्कर मार दी। जिससे जीप हवा में उछलकर चकनाचुर हो गई व जीप में सवार सभी मुलाजमान घायल हो गये। जिन्हे जरिये 108 एम्बुलंेस से जेएलएनएच अजमेर पहुंचाया जहां दौराने इलाज मुलाजमान कानि 979 भागुराम व कानि 384 लक्ष्मीनारायण की मृत्यु हो गई। व तीन अन्य मुलाजमान जैर ईलाज है।
घायलः-
01. निरंजनसिंह चौहान पुत्र स्व. किशनसिंह चौहान जाति रावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोटडा पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर हाल हैड कानि 167 पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर।

02. हेमन्त कुमार पुत्र रामावतार जाति जाट उम्र 30 साल निवासी डांगी कॉलोनी नीम का थाना पुलिस थाना नीम का थाना जिला सीकर हाल कानि 1350 पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर।

03. धनपाल पुत्र राजूलाल जाति मीणा उम्र 27 साल निवासी ग्राम माणी पुलिस थाना करवर जिला बून्दी हाल कानि 1706 पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर।
मृतकः-
01. भागूराम पुत्र हेमाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी ग्राम सुरेशमण्डा पुलिस थाना दांतारामगढ जिला सीकर हाल कानि 979 पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर।

02. लक्ष्मीनारायण पुत्र मंगलाराम जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी नारदा पुलिस थाना पाटन जिला सीकर हाल कानि 384 पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर।

धोखाधडी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना ब्यावर सिटी में क्षेत्र में मुकदमां नं0 657/15 धारा 420 406 ता0हि0 में मुल्जिम महेन्द्र पु. जालुराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी रानीबाग हाल कारोलिया रोड विद्यानगर जैतारण जिला पाली को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सम्मान गार्ड के साथ दी श्रंद्वाजंली
दिनांक 25.11.2015 को प्रातः 2.00 ए.एम पर जयपुर से अगवा एक युवक के अपहरण को लेकर फॉर्च्युनर कार की नाकाबंदी कर रही आदर्षनगर पुलिस की सरकारी जीप को पिछे से आ रहे तेजगति व लापरवाही से आते ट्रक संख्या आरजे 22 जीए 0748 ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ की जीप चालक सहित तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुये जिनका ईलाज जेएलएन में चल रहा है दौराने ईलाज पुलिस आरक्षी भागुराम , लक्ष्मी गुर्जर के दोराने मृत्यु हो गयी । दोनो मृतको के शवों को बाद पोस्टमार्टम परीजनो को सुपुर्द किया गया । पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप ब्लग्गन ने अस्पताल जाकर घायलो का हालचाल पुछा । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अवनीष कुमार , चुनाराम चौधरी वृताधिकारी वृत उत्तर , राजेष मीणा ने मोर्चरी के बाहर ससम्मान भावभिनी पुष्पाजंली अर्पित की गई पुलिस लाईन से दोनो मृतको के साथ सम्मान गार्ड भेजी गई सभी उपस्थित पुलिसकर्मियो ने श्रंद्वाजंली दी गई ।

शांतिभंग के आरोप मे सात गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर में भवानीसिह सउनि ने गैर सायलान 1.श्रीमती जसवी पत्नी सुखविन्दर जाति माजवी सिक्ख उम्र 40 साल 2.श्रीमती हरदीप पत्नी पुरासिह जाति माजवी सिक्ख उम्र 35 साल 3.श्रीमती पाली पत्नी श्री काका जाति माजवी सिक्ख उम्र 50 साल निवासीगण तका कोलोनी हिसार थाना रेल्वे स्टेशन हिसार जिला हिसार, हरियाणा को शांतिभंग के आरोप मे धारा 151 जा.फौ के तहत गिरफतार किया।

मिषन मदमस्त मे60गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सिविल लाईन 1,जवाजा 1, मदनगंज 2,गेगल 1,ब्यावर सदर 1,किषनगढ 2, गांधीनगर 1, रूपनगढ 1, ब्यावर सिटी 1,कुल, 11, 510 की कार्यावाही में थाना,जवाजा 1,गेगल 1, बान्दरसिंदरी 1, अंराई 2, रूपनगढ 2, कुल,07, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना सिविल लाईन 3,गंज 3, रामगंज 3,अलवर गंेट 3,केकडी 3, सरवाड 2, गांधीनगर 2,ब्यावर सिटी 5, कुल 24, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 1, श्रीनगर 2, बोराडा 2, कुल 05,

षांति भंग मे,7, गिरफ्तार
थाना,सावर 2, जवाजा 1, बान्दरसिंदरी 4, कुल 07
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना नसीराबाद सिटी 3, कुल 03

error: Content is protected !!