
जहां माननीय उच्चतम न्यायालय आधार कार्ड की अनिवार्यता को नकार चुका है ,वहीं राजस्थान सरकार इसे हर जगह अनिवार्य बनाने में लगी है,यहां तक की फ्री दवा योजना व छात्रवृती योजना को भी इससे जोड़ा जा रहा है l
इससे सरकार की गरीब व आमजन कि निजी जिन्दगी में भी झांकने कि तैयारी भी प्रतीत हो
रही है l
आम जन पैसा पैसा जोड़ कर अपने बुरे दिनों के लिए व भविष्य हेतु कुछ बचाता है,कभी कभी यह राशी परिवार से छुपा कर बेंक में एफ डी या बचत खाते में जमा रहती है,बेंक खाता आधार नम्बरों से ही खुलता है l
भामाशाह कार्ड के आधार से जुड़ते ही ,गरीब लाख दो लाख कि पुंजी जो उसने बडी परेशानी से बचाई है वह उजागार हो जावेगी व उसकी पेशंन व बीपीएल कार्ड रद्द हो जावेगा l
गत कांग्रेस शासन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने जो भी जनहित की योजनायें चलाई थी , उन्हें बडी चालाकी के साथ इस सरकार व्दारा बंद किया जा रहा है l
भामाशाह कार्ड पर भी वसुन्धरा जी ने अपना फोटो इस प्रकार लगवाया है मानो वह आजीवन मुख्यमंत्री रहेंगी l
इयी प्रकार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान सा लोगो व उसके झण्डे का कलर भामाशाह कार्ड पर है याने सारी योजनायें आधार व भामाशाह कार्ड से जोड कऱ विधान सभा चुनाव से पहले सीएम साहिबा का फोटो ,भाजपा का झण्डा व चुनाव चिन्ह हर घर में पहूचाने की चालाकी पूर्ण कार्यवाही की जा रही है, जो भामाशाह कार्ड नही बनावेगें वह वैसे सारी योजनाओं से वंचित हो जावेंगे l
सरकार कोई वादा तो कोई पुरा कर नही रही उल्टे पूर्व सरकार की राहतों को जनता से छिना जा रहा है व जनता की सहनशीलता को परखा जा रहा है l
दवाओं कि संख्या आधी भी नही रही, दवीओं के लिए गये सेंपल उच्च गुणवत्ता के नही पाये गये, दवा की जगह जहर बांटने का आरोप लगाने वाले क्या कर बांट रहे जनता देख रही है व भाजपा का सवाल ही उससे पुछा जावेगा l
** प्रताप यादव,अजमेर