संस्कृति दा स्कूल में राईफल षूट्रिग रेंज का उदघाटन

sanskriti school logoसंस्कृति द स्कूल दिनांक 12 दिसम्बर को अपना 12वाँ वार्षिक खेलकूद एंव पारितोषिक वितरण दिवस मनाने जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य ले.कर्नल ए के त्यागी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि स्टेषन कमाण्डर ब्रिगेडियर जी एस चीमा होंगे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा राईफल षूटिंग रेंज का उद्घाटन किया जायेगा। स्कूल में विद्यार्थियों के लिए नवीनतम मापदण्डों के अनुसार षूटिग रेंज बनाई गई है। इसके साथ ही मार्च फास्ट की सलामी ली जाएगी व पैरासैलिंग द्वारा ध्वजारोहण किया जाऐगा । खेलकूद दिवस का मुख्य आकर्षण विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की इन्टर स्कूल रिले व अभिभावकों व स्टाफ हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताऐं होगी। इसके साथ ही विजेताओं कों पारितोषिक वितरण किया जायेगा।
संस्कृति द स्कूल षीध्र ही रोप फोक्स,रोप क्लाईम्ंिबग ,रोप स्लाईडीग , रोप कमाण्डो चालू करने जा रहा है।

Pramila Panwar

error: Content is protected !!