पुलिस थाना मांगलियावास में गोपाल गुर्जर पुत्र हाथीराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी सरगांव सरमालिया थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरे दोस्त का ट्रेलर नम्बर आर.जे. 14-जी.एफ. 2522 पर चालक प्रकाष मीणा जयपुर से ट्रेलर लेकर ब्यावर आ रहा था। रामपुरा में सर्विस कराने के लिये कृष्णा होटल से पहले लगी सर्विस सेन्टर पर सर्विस करवाने के लिये रूका। दिनांक 21.02.2016 को करीब 8.00 बजे वहा पर उक्त ट्रेलर की डीजल टंकी से सारा डीजल निकाल लिया तथा ड्राईवर प्रकाष को गाली गलौच किया। तब सर्विस संचालक चार आदमी आये तथा हमारे साथ लकडी पाईप व पत्थरों से मारपीट की तथा बाबूलाल गुर्जर की जेब में 48000 रूप्ये अडतालिस हजार रूपये नगद व एक मोबाईल फोन छिन के ले गये। आदि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 27/2016 धारा 394 ता.हि. में दर्ज किया जाकर अनुसंधान षुरू किया गया। दिनांक 25.02.2016 को षाम को प्रकरण हाजा में वांछित मुल्जिम 1. भगवत सिंह पुत्र श्री षंकर सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी रामपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर 2. कालू सिंह उर्फ सुरेष पुत्र लाडू सिंह जाति रावत उम्र 20 साल निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा आज सक्षम न्यायालय में पेष कर पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है।
नकबजनी का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी में जरिये टेलिफोन ईतला मिली की ग्राम कादेडा में स्थित गोपाल बाडी आश्रम राधाकृष्ण का विशाल मन्दिर कादेडा, ग्राम पंचायत भवन कादेडा व अन्य मकान में से रात्री के समय कोई अज्ञात चोर ताले तोडकर चोरी कर ले गये है। आदि ईतला पर मन आईसी थाना शंकरलाल उप नि0 मय जाप्ता के ग्राम कादेडा पंहुचा। जंहा पर रात्री के समय अज्ञात चोर ग्राम पंचायत भवन कादेडा, श्री गोपाल माली के मकान व गोपाल बाडी आश्रम राधाकृष्ण का विशाल मन्दिर कादेडा एंव शिव बेरी आश्रम पुराना कादेडा के ताले तोडकर सोने चांदी के गहने, रुपये व दानपात्र के ताले तोडकर नकदी चोरी कर ले गये। ग्राम पंचायत कादेडा सरपंच आशाराम वैष्णव द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण सं0 96/16 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज किया गया।
अवैध स्मैक के आरोपीयो को पीसी रिमाण्ड पर
पुलिस थाना विजयनगर मंें द्वारा उपस्थित थाना होकर थानाधिकारी कान सिह उ.नि को अवगत कराया कि कस्बा बिजयनगर मे पिछले कुछ समय से श्रवण गुर्जर पुत्र गोकल जाति गुर्जर निवासी गुर्जर मौहल्ला सथाना बाजार बिजयनगर द्वारा मौहम्मद सलमा पुत्र चॉद मौहम्मद जाति मुसलमान निवासी मजदूर कॉलोनी बिजयनगर व सम्पत नायक पुत्र कैलाष चंद जाति नायक निवासी गोपाल बाडी तारो का खेडा बिजयनगर व सांवर लाल पुत्र मूलचंद जाति दरोगा उम्र 22 साल निवासी सथाना के साथ एक गिरोह बनाकर अवैध स्मैक बेचने का गौरखधंधा कर रहेे है तथा स्मैक का चारो द्वारा सेवन भी किया जाता है उक्त चारो अभी तारो का खेडा कब्रिस्तान की तरह जा रहे है जिनके द्वारा तीन चार दिन से एकान्त जगह होने से स्मैक का सेवन करते है तथा स्मैक सेवन करने वालो को बेच भी रहे है तथा आज चारो द्वारा स्मैक खरीद कर बेचने व स्वय के उपयोग हेतू खरीद कर लाये है चारो को चैक किया जावे तथा भारी मात्रा मे अवैध स्मैक जप्त हो सकती है उक्त सूचना मुखबीर विष्वसनीय होने से धारा 42(2) एन.डी.पी.एस एक्ट की सूचना पृथक से तैयार की जाकर जरिये डिस्पेच क्रमाक 919 दिनांक 25.2.2016 से बदस्त कानि के पुलिस उप अधीक्षक वृत नसीराबाद को देने हेतू हिदायत मुनासिफ दी जाकर रवाना किया गया तथा पास मिली थैली का वजन किया गया तो थैली सहित कुल वजन 10 ग्राम हुआ तथा मौहम्मद सलाम के पास मिली थैली का वजन किया गया तो स्मैक का वजन थैली सहित कुल वजन 10 ग्राम हुआ तथा सांवर लाल के पास मिली स्मैक की थैली का वजन 10 ग्राम हुआ इस प्रकार चारो के पास कुल स्मैक का वजन थैली सहित 40 ग्राम होना पाया गया तो श्रवण गुर्जर के पास मिली प्लास्टिक थैली को एक सफेद कपडे की थैली मे रखकर शील्ड मौहर की जाकर मार्का ए अंकित किया गया तथा मौहम्मद सलाम के पास मिली स्मैक थैली को सफेद कपडे की थैली मे रखकर मार्का बी अंकित किया गया तथा सांवर लाल के पास मिली स्मैक थैली को सफेद कपडे की थैली मे रखकर मार्का सी अंकित किया गया तथा सम्पत नायक के पास मिली स्मैक थैली को सफेद कपडे की थैली मे रखकर मार्का डी अंकित किया गया श्रवण गुर्जर, सम्पत नायक, मौहम्मद सलाम , सावर लाल को धारा 52(2) ए.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो अनुसार धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट मे गिरफ्तारी के आधारो को पीसी रिमाण्ड पर लिया गया।
पुलिस अभिसुरक्षा से मुल्जिम फरार
पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में रुपाराम पुत्र गैनाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी कंकेडियास थाना पीलवा जिला नागौर हाल पुलिस लाईन अजमेर मय राम पुत्र हीराराम जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी गांव बवाल थाना पीलवा जिला नागौर हाल पुलिस लाईन अजमेर नंे उपस्थित थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय कि पेश की रुपाराम व श्रीराम की डयूटी पुलिस लाईन से वास्ते चालानी गार्ड मुल्जिम परीक्षा हेतु लगाई थी । मै व . श्रीराम पर केन्द्रीय कारागृह अजमेर पहुॅचकर मुल्जिम भोलूराम पुत्र राजमल गुर्जर निवासी मगरी थाना नसीराबाद सदर अजमेर को बी.ए प्रथम वर्ष की परीक्षा दिलवाने हेतु के.कारागृह अजमेर से रवाना होकर रोडवेज बस से अजमेर से नसीराबाद बस स्टेण्ड आये । नसीराबाद बस स्टैण्ड से हम चालानी गार्ड मुल्जिम भोलाराम को लेकर पैदल-पैदल नसीराबाद शहर थाने के सामने से सदर थाने के सामने आये जहां से ब्यावर जाने वाली लोकल बस जो गोविन्द सिंह गुर्जर महाविधालय के सामने से जाती हैं व बस रा. स्टेण्ड से हमारे आने के पहले निकल चूकी थी तब हम पास ही न्यायालय के सामने जाकर खडे हुए थे टैक्सी टेम्पू का इंन्तजार कर रहे थे समय करीब 10.30 बजे न्यायालय के सामने तेज गति से एक बोेलेरो गाडी रंग सफेद आई जिसमे करीब तीन-चार व्यक्ति बैठे थे मुज्लिम मेरे हाथ में पकडा हुआ था व कानि. श्रीराम मेरे पास ही खडा था बोलेरो गाडी को रुकते ही हम सम्भल पाते तब तक मुल्जिम भोलू राम एक दम मेरे हाथ के झटका दिया व बोलेरो के अन्दर पीछे वाली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने मुल्जिम का हाथ पकडकर मेरी तरफ धक्का मारकर मुल्जिम को गाडी के अन्दर खिंच लिया व गाडी मे बैठाकर बोलेरो को तेज गति से लेकर भाग गये धक्का मारते वक्त मैं व कानि. श्रीराम कुछ समझ पाते व कुछ सम्भल पाते उस दरम्यान हमारे बांये दंाये दो-तीन मोटर साईकिलो पर 2-2 व्यक्ति बैठे हुए नजर आए जिन्होंने हमारे बीच में दखल अंदाजी भी की व हम बोलरो गाडी के नंबर देख पाते तो हमारे चारों तरफ हो गए व कहने लगे कि हमारी मोटरसाइकिलों पर बैठो हम तुम्हारी मदद करते है अभी पकड़ लेंगे बोलेरो गाडी में मुल्जिम को बैठा कर गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद वाली रोड के ब्यावर की तरफ भाग गए आगे का हमें पता नहीं कहां जा सकते है तब मैने तुरंत नसीराबाद थाने के फोन नंबर 01491220262 पर फोन करके इस घटना की इत्तला दी गई क्योंकि मेरे पास शहर थाने के नंबर नहीं थे मुल्जिम की परीक्षा 11ः00 एएम से 2 पीएम का समय था सदर थाने वालों ने कहा हम तुरंत आ रहे है व सिटी थाने वालों को बताओ व कंट्ोल रूम अजमेर को बताओ इस पर मैने कंट्ोल रूम अजमेर को इस घटना के बारे में बताया तब तक सिटी थाने वाले व सदर थाने वाले हमारे पास पंहुच गए उक्त मुल्जिम हमें धक्का देकर पुलिस हिरासत से भाग गया है। आदि पर मु0न030/16 धारा 224,225 भा0द0 स0 मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान मन आई सी थाना प्रेमसिह स0उ0नि द्धारा किया जा रहा प्रकरण मे अनुसांधान जारी है।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्ष नगर 1, जवाजा 1,रूपनगढ 1,कोतवाली 1,क्रि0गंज 8,कुल,12,60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना भिनाय 3, आदर्ष नगर 2, मदनगंज 2,सरवाड 2, अलवर गेट 2,ब्यावर सिटी 6,गंज 5,किषनगढ 4, कोतवाली 1,क्रि0गंज 1, कुल 31, 510 मे थाना, भिनाय 3,रूपनगढ 1,किषनगढ 4, कुल, 08, अन्य एमवी एक्ट मे थाना, भिनाय 1, गेगल 1,क्रि0गंज 2,कुल,04, 207 एमवीएक्ट मे थाना कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार,सरवाड 3, कुल-03
8/21 एनडीपीएस एक्ट में थाना,कुल
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना,कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल