पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे थानाधिकारी सुश्री तेजस्वनी गोतम प्रोबेषनर आईपीएस मय जाप्ता हैड , भौम सिंह व हनुमान मय सरकारी वाहन मय चालक मय गनमैन मय अनुसंधान बॉक्स के थाने से वास्ते हाईवे गस्त व जुरायम कन्ट्रौल हेतु रवाना होकर हाईवे पर गस्त करते हुये नेषनल हाईवे 79 कोटा चौराहा पर पहॅुची, जहॉं पुलिस चौकी झडवासा से सूचना मिली की भीलवाडा की तरफ से एक सन्दिंग्ध कार स्वीप्ट डिजाइयर न0 त्श्र13.ब्।.5994 आई, जो पुलिस की नाकाबन्दी तोडकर नसीराबाद की तरफ आ रही है जिस पर पुलिस चौकी झडवासा के जाप्ता को उक्त सन्दिग्ध कार का पीछा कर रूकवाने की हिदायत कर थानाधिकारी मय जाप्ता मय सरकारी वाहन के उक्त सन्दिग्ध कार को रूकवाकर चैक करने के लिये हाईवे पर झडवासा से नसीराबाद की तरफ षिव मन्दिर के पास पहॅुच कार को रूकवाना चाहा, जिसके नही रोकने पर उक्त सन्दिग्ध कार के आगे पीछे सरकारी वाहन व प्राईवेट वाहन लगाकर बामुष्किल रूकवाकर चैक किया तो कार मे एक चालक प्रवीण कुमार पुत्र धर्मचन्द तबियाड जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी ग्राम गेड थाना बिचिवाडा जिला डुगरपूर व एक व्यक्ति अनुप छावडा केवल चन्द जाति अरंोडा उम्र 32 साल निवासी 27/ सी वार्ड नम्बर 14 श्री करनपुर थाना श्री करनपुर जिला श्री गगांनगर मिले जिनसे पुलिस नाकाबन्दी तोडकर भागने बाबत पुछने पर कोई सन्तोषप्रद जवाब नही देने पर कार को चैक किया तो कार की डिग्गी मे 3 प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए मिले जिस पर कट्टो को खोल कर देखा तो कट्टो में अफीम डोडा पोस्त का पीसा हुआ पाउडर भरा मिला,जिसका चालक व साथी व्यक्ति के पास कोई लाईसेन्स व परमिट नही होने पर तीनो कट्टो में भरे कुल 65 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त के पीसे हुये पाउडर को जप्त कर घटना में प्रयुक्त कार स्वीप्ट डिजाइयर न0 त्श्र13.ब्।.5994 को जप्त कर दोनो मुल्जिमान 01. प्रवीण कुमार व 02. अनुप छाबडा को गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा न0 98/2016 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट मेें दर्ज किया गया। गिरफ्तार शुदा मुल्जिम अनुप छाबडा सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 का जिला डूगरपुर व बासवाडा का नार्काेटिक्ष का लाईसेन्ष धारी ठेकेदार था जिसका ठेका दिनांक 31.03.2016 को समाप्त हो जाने व सरकार द्वारा मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त के क्रय-विक्रय पर पाबन्दी लगाने पर ठेकेदारो द्वारा बचाये गये अफीम डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है ।
अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे मुखबीर खास की इतला पर पुरानी बर्फ फैक्ट्री के सामने भगवानगंज पर श्री मुकेष कुमार सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता के दबीष देकर मुल्जिम श्री नरेष सोनी पुत्र श्री टहलाराम जाति सिंधी सुनार उम्र 35 साल निवासी भाटिया स्कूल के पास डबल स्टोरी क्वार्टर जे.पी. नगर अलवरगेट अजमेर के कब्जे से 55 पेटी देषी शराब की जप्त की जाकर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 60/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गेगल में हैड कानि नन्द लाल मय जाब्ता के रवाना होकर ईलाका गष्त करते हुये चाचियावास पहुचे जहा खास मुखबीर ने इत्तला दी की मेगा हाईवे भवानीखेडा मोड पर एक व्यक्ति रमेश नाथ उर्फ बीरू पुत्र स्व. श्री माधु नाथ जाति नाथ उम्र 25 साल निवासी लाडपुरा थाना गेगल अजमेर षराब लेकर जा रहा है। आदि इत्तला पर हैड कानि नन्द लाल मय जाब्ता के सरहद भवानीखेडा पहुचा मुल्जिम रमेश नाथ उर्फ बीरू पुत्र स्व. श्री माधु नाथ जाति नाथ उम्र 25 साल निवासी लाडपुरा थाना गेगल अजमेर के कब्जे से 7 बोतल अग्रेजी ष्षराब , चार कार्टुन बीयर, देषी मदिरा सादा के तीन कार्टुन, 29 पव्वे देषी मदिरा व 33 पव्वे सादा देषी मदिरा के बरामद किये गय आदि पर अभियोग संख्या 44/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
जुआ खेलते दो व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रि0गंज में दिनांक 3.4.16 को उगमाराम सउनि मय जाब्ता के बैरवा बस्ती कोटड़ा अजमेर से अभियुक्तगण दिलीपसिंह पुत्र सत्यनायाण भाटी उम्र 34 साल निवासी बैरवा बस्ती कोटड़ा अजमेर 2. बलवरसिंह पुत्र नवलसिंह उम्र 22 साल निवासी तेजा चौक कोटड़ा अजमेर द्वारा सावर्जनिक स्थान पर ताश पति से हार जीत का दांव लगाकर रूपयों से जुआ खेलने पर 540 रूपये मय ताश पत्ति के जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 101/16 दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
नाबालिक कुमारी सेठा का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
पुलिस थाना गेगल में परिवादी पप्पू सिंह पुत्र भॅवर सिंह जाति रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम जालियां जामोला थाना मसूदा जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक टाईप षुदा रिपोर्ट इस आष्य की पेष कि की मेरे बडे पिता छोटु पुत्र रतना की पुत्री सेठा जिसकी टीसी मे जन्म दिनंाक 01.01.1990 है जो दिनंाक 12.09.15 को गॉव के लोगो के साथ पेदल खुण्डियावास दर्षन करने हेतू निकली थी। दिनंाक 13.09.15 को दोपहर 1 बजे महिलाओ के साथ से बिना बताये कही गायब हो गई, काफी जॉच पडताल करने के बाद पता चला की प्रताप सिंह पुत्र मंगला ंिसंह जाति रावत निवासी खातन बाडी पोस्ट देवखेडा तहसील भीम राजसमन्द बहलाफुसलाकर कर भगा ले गया। आदि रिपोर्ट पर मु. न 162/2015 धारा 363,366 भादसं थाना गेगल जिला अजमेर मे दर्ज होकर अनुसंधान पुष्पलता सउनि द्वारा किया जा रहा था। प्रकरण मे दिनंाक 02.04.2016 को भगवैया कुमारी सेठा को दस्तयाब किया गया एंव आज दिनांक 04.04.2016 को मुल्जिम प्रताप सिंह पुत्र मंगल सिंह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम सातन बावडी थाना षेखावास जिला राजसमन्द को प्रकरण हाजा मे गिरफ्तार किया गया।
अवैध धारदार हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे सउनि नरेन्द्र सिंह, मनीराम हैड कानि.,राजेन्द्र सिंह द्वारा मुताबिक मुखबीर ईत्तला से स्थान पदमा डेयरी के पास अजमेर एक धार छूर्रा के साथ मुलजिम रिपन पुत्र खोकन जाति मुसलमान उम्र 23 निवासी न्यू दिल्ली म0नं0 ते 348 थाना डिफेन्स न्यू दिल्ली को गिरफ्रतार किया गया । उक्त के विरूद्व मुकदमा न. 72/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना क्रि0गंज में दिनांक 3.4.16 को बाबूलाल सउनि मय जाब्ता के एल.आई.सी. कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर से अभियुक्त विश्राम भाट पुत्र श्री किशनलाल जाति भाट उम्र 23 साल निवासी गली न. 1 रामदेव नगर अजमेर द्वारा नंगी धारादार तलवार लेकर घूमने पर तलवार को जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं अभियुक्त को पृथक से गिरफतार किया गया व वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 102/16 दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
पुलिस थाना भिनाय मे सउनि दिलीप सिंह मय जाप्ता मय प्राइेवेट वाहन मय अनुसंधान बाक्स के चौकी बान्दनवाडा से वास्ते ग्रस्त व जुरायम कण्ट्रोल हेतू रवाना होकर गस्त करता हुआ खेडी पहुचा जहा पर मुखबिर से ईतला मिली कि एक व्यक्ति धारदार चाकू लिये बादनवाडा टोल के पास घूम रहा है। तुरतं पहुचे ईतला मुखबिर पर हमराह जाप्ता को अवगत कराकर रवाना होकर बादनवाडा टोल पर पहुचे जहां एक व्यक्ति हाथ मे चाकू लिये लहराता हुआ मिला जो बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको मन सउनि दिलीप सिंह जाप्ते की मदद से घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम गोपाल पुत्र राजू गुर्जर उम्र 22 साल निवासी मंगरी थाना नसीराबाद सदर बताया जिससे अपने पास धारादार चाकू रखने बाबत लाइसेंस मंागा तो नही होना बताया बिना लाइसेंन्स के अपने कब्जे मे चाकू रखना धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की हद को पहुचने पर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मु0न0 114/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गंज मे सउनि हिम्मत सिंह द्वारा रामप्रसाद घाट पर बिना लाईसेंस के धारदार गुप्ती लेकर घूमते रामेश्वर पुत्र दुलीचन्द जाति गुर्जर उम्र 35 साल नि. गुर्जरों की ढाणी कांचरोदा थाना फुलेरा जिला जयपुर को मय धारदार गुपती के गिरफ्तार कर मु.न. 74/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
शांति भंग के आरोप में 01 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. मोहम्मद बबलू पुत्र मो. खादीम शेख जाति मुसलमान उम्र 39 साल नि. गली न. 4 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविललाईन 2, मदनगंज 01, जवाजा 01, रामगंज 1, कुल 05, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविललाईन 4, पुष्कर 02, मदनगंज 01, रामगंज 1, कूल 08, 510 मे थाना, कुल अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, गेगल 1, बोराडा 2, मदनगंज 01, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार बोराडा 1, गंज 1, कुल-02
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना क्रि0गंज 01, गंज 1, भिनाय 1, क्लॉक टावर 1, कुल 04
4/6 आर एन सी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना क्रि0गंज 02, कुल 02
गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना गेगल 1, बोराडा 1, रामगंज 1, कुल 3