कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर के.सुजीत अब भोजपुरी में फर्स्ट टाइम थ्रीडी फिल्म बनाने जा रहे है! फ़िलहाल इस फिल्म के स्टोरी पर काम चल रहा है अमेरिका के कई टेक्निसियन इस फिल्म में काम कर रहें है ! भोजपुरी में अब तक की सब से महँगी फिल्म होगे थ्रीडी में जिस के लिये रात दिन कड़ी मेहनत कर रहें है डायरेक्टर के.सुजीत ! इस फिल्म को लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में होड़ मचा हुई है की आखिर इस फिल्म में हीरो और हीरोइन कौन होगा अभी तक फिल्म के स्टारकास्ट को फाइनल नही किया गया है जल्दी ही फिल्म के स्टारकास्ट की घोसन की जाएगी !इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय अस्तर पर रिलीज़ किया जायेगा ! हॉलीवुड और बॉलीवुड की टीम डायरेक्टर के साथ काम जोर शूर से की कर रही है ! यह फिल्म तीन भासाओ में बन रही है भोजपुरी ,हिंदी ,व् इंग्लिश में ! डायरेक्टर के.सुजीत थ्रीडी में फिल्म बनाकर अंतर्राष्ट्रीय अस्तर पर भोजपुरी की पहचान बनाना चाहते है
