अजमेर दिनांक 24 मई, 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, व विधि एवं मानवाधिकार विभाग के प्रदेश सचिव विवेक पाराशर ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने आज फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता की घोषणा कर दी है और इस सूची में अजमेर को शामिल नहीं किया । इस सूची में लखनऊ का स्थान सबसे ऊपर रहा। अन्य 13 विजेताओं की क्रमवार सूची इस प्रकार है- 2- वारंगल, 3- धर्मशाला, 4-चंडीगढ़, 5- रायपुर, 6- न्यू टाऊन कोलकाता, 7- भागलपुर, 8- पणजी, 9- पोर्ट ब्लेयर, 10-इम्फाल, 11- रांची, 12- अगरतला, 13- फरीदाबाद ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया की बड़े शर्म की बात है कि अजमेर में चार चार लालबत्ती वाले नेता हैं और इन नेताओं की अजमेर के प्रति घोर उदासीनता ने अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दौड़ से बाहर का रास्ता दिखा दिया | अजमेर की जनता फ्यूज लाल बत्तियों वाले नेताओं को घसीट रही है | आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने अजमेर की जनता के साथ छलावा करते हुए यह साबित कर दिया कि पूर्व में जो केंद्र सरकार द्वारा अजमेर शहर को लेकर बड़े बड़े वायदे किये थे और अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की सिफारिश की थी वह सब जनता के साथ छलावा मात्र ही था जिससे यह साबित हो चुका है के भाजपा की कथनी और करनी में कितना अन्तर है |
निंदा करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, वैभव जैन सहित, विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, महेश गर्ग, सौरभ गंगवाल, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन, आदि हैं |
प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल