फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 11 जून। छबड़ा के पचपाड़ा अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिला कलक्टर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने विभिन्न सरकारी योजनाओं से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया। निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीयन कराने के निर्देश ग्राम सेवक को दिए। 5 दिन में नरेगा कार्य शुरु कर ग्रामीणों को रोजगार देने, खेल मैदान हेतु प्रस्ताव भेजने एवं सिंगल फेज मोटर्स के कनेक्शन करने जैसे निर्देश दिए गए। चैपाल में जिला पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
