पुलिस थाना रूपनगढ में खनन विभाग एंव थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये अवैध बजरी खनन करते हुये गा्रम पनेर के पास खेत से एक एल.एण्ड.टी मषीन को जप्त किया गया। मौके से मषीन का ऑपरेगटर मषीन को छोडकर भाग गया। मषीन को जप्त कर थाने लेकर आये व मुकदमा न. 79/16 धारा 4/21 एमएमआरडी एक्ट व 379 भादस में दर्ज कर तफ्तीष तेजाराम सउनि के जिम्मे की गई। कार्यवाही में थाने से प्रकाषचन्द मीणा थानाधिकारी कानि. विजेन्द्रंिसह नरसाराम व विजय कुमार व म.कानि. संतरा व चालक दातारसिंह शामिल रहे।
शांती व्यवस्था भंग करने के आरोप में 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसूदा में 1. हरी लाल पुत्र जीवराज जाति जाट उम्र 19 साल निवासी रामपुरा मौखमपुरा थाना विजयनगर अजमेर 2. दिनेश पुत्र लादु जाति जाति जाट उम्र 21 साल निवासी रामपुरा मौखमपुरा थाना विजयनगर अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सरवाड में 1 रामेष्वर पुत्र रामपाल जाति बलाई उम्र 23 साल, 2 परमेष्वर पुत्र रामपाल जाति बलाई उम्र 20 साल, 3 रामपाल पुत्र लादूराम जाति बलाई उम्र 45 साल समस्त निवासी फतेहगढ थाना सरवाड जिला अजमेर 4. धनराज पुत्र रतनलाल जाति हरिजन उम्र 21 साल निवासी झीरोता थाना बोराडा जिला अजमेर, 5. राकेष पुत्र रमेष जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी संवारिया थाना लाम्बाहरिंिसह जिला टोंक , 6. कालू पुत्र तेजु जाति मेघवंषी उम्र 20 साल निवासी सदापुर थाना सरवाड, 7. राहुल पुत्र श्री बंषी गोयर जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी सदापुर थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. चुन्नीलाल पुत्र मनसुख जाति जटिया उम्र 43 साल निवासी डिसपेन्षरी रोड़ पहाड़गंज थाना रामगंज अजमेर 2. चन्द्रप्रकाष पुत्र रमेषचन्द जाति जटिया उम्र 32 साल निवासी कैलाष का मकान नाई बस्ती पहाड़गंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
छक्का दाना से जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र में फकीराखेड़ा अजमेर में जितेन्द्र कुमार सउनि व जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम 1. कालू पुत्र शमषूद्वीन जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी फकीराखेड़ा अजमेर 2. असान बैग पुत्र रज्जाक जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी फकीराखेड़ा अजमेर 3. शेर मौहम्मद पुत्र कमरूद्वीन जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी फकीराखेड़ा अजमेर 4 इकबाल पुत्र जब्बार जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी फकीराखेड़ा अजमेर को छक्का दाना से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से 11,630 रूपये व सटटा आषयाय जप्त किया जाकर मु0नं0 137/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट में भीखाराम उनि आईसी थाना (द्धितिय थानाधिकारी) थाना पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 23.06.16 को प्रकरण संख्या 171/16 धारा 327ए 384ए 336ए 341ए 323ए 427ए 435ए 447 प्च्ब् थाना अलवर गेट में मुल्जिमान 1. अमरचन्द पुत्र सवाई सिंह जाति रावत उम्र 54 वर्ष निवासी रावतों की पोल किरानीपुरा 2 पांचूसिंह रावत पुत्र भागचन्द रावत जाति रावत उम्र 23 वर्ष निवासी नाडी वाला बेरा माखुपुरा अजमेर थाना आदर्शनगर जिला अजमेर 3. मेवासिंह रावत पुत्र रामदेव सिंह रावत जाति रावत उम्र 26 वर्ष निवासी रावतों की पोल किरानीपुरा अजमेर थाना अलवर गेट जिला अजमेर 4. जितेन्द्र सिंह रावत पुत्र अमरचन्द जाति रावत उम्र 24 वर्ष निवासी रावतों की पोल किरानीपुरा अजमेर थाना अलवर गेट जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर पेश माननीय न्यायालय किया जायेगा।
फरार चल रहा हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में प्रकरण संख्या 242/15 धारा 302 भादसं में फरार मुल्जिम कालू सिंह उर्फ मोटा उर्फ बीरमा पुत्र हेमा जाति रावत उम्र 50 साल निवासी चाट सरदारपुरा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर की गिरफ्रतारी हेतु पु0नि0 रमेेन्द्र सिंह ,कानि0 मुकेश चौधरी , कानि0 जगदीश की टीम गठित कर हत्या के आरोपी जो करीब 1 साल से फरार चल रहा था को टीम द्वारा कालू सिंह उर्फ मोटा उर्फ बीरमा पुत्र हेमा जाति रावत को गिरफ्रतार किया गया जिसको सी जे एम न्यायालय में पेश किया जहां से मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सरवाड 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, रामगंज 02, सरवाड 01, कूल 03, 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, मदनगंज 01, कूल 01,
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, सरवाड 07, मसूदा 02,
रामगंज 02, कुल 11,
13 आरपीजीओ में थाना, रामगंज 04, कुल 04,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,,कुल
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
3/27 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/27 एन डी पी एस एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल