दो स्थाई वारण्टी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना श्रीनगर में वाछिंत स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी पप्पू पुत्र कालू जाति मोग्या उम्र 35 साल निवासी पनवाड थाना देवली जिला टोंक हाल निवासी बोरदा काच्छाव थाना गैंण्डोली जिला बून्दी को दिनांक 22.07.2016 को थाना हाजा पर गिरफ्तार किया गया है जो थाना हाजा के दो स्थाई गिरफतारी वारण्ट कोर्ट केष संख्या 6026/2009 धारा 457,380,75 भा.द.स. व कोर्ट केष संख्या 6027/2009 धारा 457,380,75 भा.द.स. कोर्ट जे0एम0 न0 5 अजमेर में पिछले 7 वर्षों से वांछित था जो आला दर्जे का नकबजन है जिसे आज दिनांक 23.07.2016 को न्यायालय जे0एम0न0 5 अजमेर में पेष किया जायेगा।

पुलिस थाना गंज में स्थाई वारण्ट में 8 वर्ष में फरार मुल्जिम लोकेष उर्फ लक्की पुत्र श्री ताराचन्द जाति जाटव उम्र 22 वर्ष नि. कृष्णा कॉलोनी बाबूगढ थाना गंज अजमेर केा गिरफ्तार किया गया।
अध्यापको के पदस्थापन की मांग को लेकर स्कुल के ताले लगाये
पुलिस थाना सावर में राजकिय सिनियर उच्च माध्यमिक विधालय सावर जिला अजमेर मे विधार्थीयो द्वारा अतिरिक्त अध्यापको के पदस्थापन की मांग को लेकर स्कुल के ताले लगा दिये । जिस पर थानाधिकारी धर्मपाल सिहं मय जाप्ता के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विधालय सावर पर पहुचा जहां पर तहसीलदार सावर भी मोके पर आ गये व विधार्थीयो को समझाया तथा ब्लाक षिक्षाधिकारी केकडी से जरिये टेलीफोन वार्ता की गई। ब्लाक षिक्षाधिकारी केकडी द्वारा सोमवार तक अतिरिक्त अध्यापक लगाने का आष्वासन दिया गया। जिस पर स्कुल के ताले खोले गये तथा विध्यालय सुचारू रूप से प्रारम्भ हुआ।

षांति व्यवस्था भंग करने पर
5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. कौषल राज पुत्र लाला राम जाति प्रजापत उम्र 22 साल निवासी कुम्हार मौ. मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2. काषीराम पुत्र लालु राम लुहार उम्र 40 साल निवासी बस स्टेण्ड मसूदा थाना मसूदा अजमेर को धारा 151 जा. फौ. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. मोडु पुत्र भैरू जाति बलाई उम्र 62 साल निवासी खीरियां थाना सरवाड, , 2 शंकर पुत्र कानाराम जाति बैरवा उम्र 24 साल निवासी खीरीयां थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर दुर्गेष उर्फ वीरू पुत्र चेत सिंह जाति कोली उम्र 22 साल निवासी कोली बस्ती जौन्सगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

नकली केस्ट्रोल ऑयल बेचते दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पुष्कर में नाथूलाल सउनि ने हेमन्त बरडिया पुत्र जितेन्द्र कुमार जाति जैन उम्र 39 साल निवासी प्रगति नगर कोटडा अजमेर हाल कम्पनी प्रतिनिधि पिंकर्टन इण्डिया प्रा.लि. गुडगांव ने की रिपोर्ट पर सांड बाबा के चौक के पास पुष्कर मे शिवशंकर ऑटो पार्टस की दुकान पर दबिश देकर नकली केस्ट्रोल ऑयल के करीब 10 डब्बे ( 6 भरे हुये व 4 खाली डिब्बे) जप्त किये तथा अभियुक्त श्रवण जांगीड पुत्र शिवराज जाति खाती उम्र 39 साल निवासी गनाहेडा को गिरफ्तार किया। आदि पर मु0नं0 179/2016 धारा 420 भादस व 63,65,68 कॉपीराईट एक्ट मे दर्ज किया।
हंसपालसिंह सउनि हेमन्त बरडिया पुत्र जितेन्द्र कुमार जाति जैन उम्र 39 साल निवासी प्रगति नगर कोटडा अजमेर हाल कम्पनी प्रतिनिधि पिंकर्टन इण्डिया प्रा.लि. गुडगांव ने की रिपोर्ट पर सांड बाबा के चौक के पास पुष्कर मे जेजे ऑटो पार्टस की दुकान पर दबिश देकर नकली केस्ट्रोल ऑयल के करीब 99 डब्बे जप्त किये तथा अभियुक्त लक्ष्मण माली पुत्र विष्णु जाति माली उम्र 22 साल निवासी बांसेली थाना पुष्कर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया। आदि पर मु0नं0 180/2016 धारा 420 भादस व 63,65,68 कॉपीराईट एक्ट मे दर्ज किया।

सडक दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना रामगंज में पाकीजा मीट शॉप के सामने एचएमटी कोलोनी के पास ब्यावर रोड अजमेर पर मोटरसाईकिल नं0 आरजे 18 एसक्यू 4866 के चालक विपुल दाधीच द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पिताजी गोपी के टक्कर मार देने पर उक्त मजरूब की दौराने इलाज आज दिनांक 23.07.16 को मौत हो जाने पर प्रार्थी श्री रमेष पुत्र श्री गोपीजी जाति लुहार उम्र 25 साल निवासी वैष्णव छात्रावास के पास लुहार बस्ती खानपुरा रोड सुभाषनगर रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मु0न0 169/16 धारा 279,304ए भादस मे दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, कुल, 01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 01, भिनाय 01, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना, जवाजा 03, भिनाय 01, कूल 04, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, मसूदा 02, सरवाड 02, रामगंज 01, कुल 05,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, गंज 01, श्रीनगर 01, कुल 02,
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!