सामाजिक एकताा से ही समाज का विकास संभव-गौतम

shatrugn gautam 2सूरजपुरा। संसदीय सचिव षत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सामाजिक एकता से ही समाज का विकास संभव है। समाज के लोग एकजुटता का परिचय दे तथा सामाजिक कुरीतियो को मिटाने मे आगे आये। गौतम कस्बे मे जय मॉ षाकम्भरी सेवा समिति व खारोल समाज के सयुक्त तत्वाधान मे षाकम्भरी प्रकाटय महोत्सव षााकम्भरी जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकता से ही समाज का विकास संभव है। समाज के लोग एकजुटता का परिचय दे तथा अपने अधिकार के लिए आगे आए।युवाओ का आव्हान करते हुए कहा कि युवाओ को एकजुट होकर मृत्युभोज,अषिक्षा,बालविवाह जैसी सामाजिक कुरीरितियो को मिटाने के लिए प्रयास करने चाहिए । उन्होने बालिका षिक्षा पर जोर देते हुए कहा किएक बालिका पढेगी तो सात पीढी तरेगी। षिक्ष्क्षित समाज ही विकास की डगर पर आगे बढता है। बच्चो को हर हाल मे षिक्षित करे,तभी परिवार एव समाज का विकास होगा। कार्यक्रम के विषिस्ट प्रधान किषनलाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य पति जीएसएस अध्यक्ष होनार सिह,सरपंच ससुर अरनिया ताज सरोवर अध्यक्ष रामकरण गुर्जर ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व समिति व खारोल समाज द्वारा ससदीय सचिवषत्रुघ्न गौतम,प्रधान किषन लाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य किरण कवर,सरपंच हंजा गुर्जर,जिला प्रतिनिधि व जीएसएस अध्यक्ष होनार सिह,अरनिया ताज सरोवर अध्यक्ष रामकरण गुर्जर,निजी सचिव आषिस ,भाजपा नेता हरिमोहनषर्मा,भजपा ईकाई अध्यक्ष रामेष्वर गोस्वामी का माल्यार्पण व साफाबन्धन कर स्वागत किया।
चारदिवारी के लिए पाच लाख की घेसणा,ग्यारह हजार की राषि भेट- समाज व समिति की षाकम्भरी परिसर मे सामुदयिक भवन के चारो ओर चारदिवारी बनवाने की मांग जिस पर संसदीय सचिव षत्रुघ्न गौतम ने चारदिवारी के निर्माण के लिए विधायक कोस से पाच लाख रूप्ए राषि की घोसण की। इस दौरान संसदीय सचिव गौतम ने ग्यारह हजार रूप्ए की राषि समिति सदस्यो को नकद भेट की। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कालुराम खारोल,सचित षिवराज खारोल,षैतान खारोल,कोसाध्यक्ष भागचन्द खारोल,उपाध्यक्ष भवरलाल खारोल,मंत्री सावर लाल,सुरेष खारोल,भाजपानेता व पूर्व वार्डपंच रामस्वरूप् खारोल,वार्डपंच पति सत्यनारायण खारोल,आदि मोजूद थे।
भजनसंध्या मे भोर तक बही भक्तिकी रसधारा
सूरजपुरा 13 जनवरी 2017
जय मॉ षाकम्भरी सेवा समिति व खारोल समाज के सयुक्त तत्वाधान मे खारोल समाज की कुलदेवी मॉषाकम्भरी के प्रकाट्य महोत्सव षाकम्भरी जयन्ती के अवसर पर कस्बे मे बालाजी मंदिर के पास षाकम्भरी परिसर मे विषाल भजन संध्या का आयोजन किया। पंकज म्यूजिकल गुप के गायक कलाकारो ने एक से बढकर एक भजनो की प्ररस्ुतुति से मंत्रमुक्त कर दिया। भागचन्द गुर्जर ने गणेष वन्दना के साथ भजन संध्या की षुरूआत की।गायक भागचन्द गुर्जर ने सूरजपुरा से षाकम्भरी चली पदयात्रा भजन, प्यारी घणाी लागे मॉ षाकम्भरी के भजनो की परस्तुति पर श्रोतागण झुम उठे। साम्भर मे षाकम्भरी विराजे, प्यारो सजो दरबार षाकम्भरी के भजनो पर वातावरण भक्तिमय होगया। गायक गणेष गुर्जर घुमादे मारो बालाजी,देमालिया ले चालो भजनो की प्ररस्तुति दी। डांसर पूजा मारवाडी सरवाड व सुमन रंगीली ने नृत्य की प्रस्तुति दी। डासंर व कॉमेडी कलाकार पूजा मारवाडीव टोक से कॉमेडी कलाकार ने हास्यप्रद चुटकले सुनाकर गुदगुदाने पर मजबूर किया। कॉमेडी कलाकार की जोडी की कॉमेडी ने लोगो हंसी पर विवष करते हुए जमकर तालिया बटोरी। भजनो से बही भक्ति रसधारा मे भोर तक लोगो को डुबोए रखा। अलसुबह तक लोग पाण्डाल मे सर्द हवाओ के बीच कम्बल सोल मे लिपटे व अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतने करते नजर आए। इस मोके प्रतापपुरा,ताजपुरा,छापरी सहित आस पास के सैकडो लोगो देखने पहुचे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष कालुराम खारोल,सचित षिवराज खारोल,कोसाध्यक्ष भागचन्द खारोल,उपाध्यक्षषैतान खारोल,सावर लाल,मंत्री सावर लाल,सुरेष खारोल,रामस्वरूप् खारोल,वार्डपंच पति सत्यनारायण खारोल,भवरलाल खारोल आदि ने विषेस सहयोग रहा।

error: Content is protected !!