अजमेर/दूरदर्शन के डीडी राजस्थान चैनल पर कल मंगलवार 7 जनवरी को अजमेर के माउथआर्गन प्लेयर विजेन्द्र चतुर्वेदी का लाइव शो प्रसारित होगा। प्रातः 8 बजे आने वालेे एक घण्टे के इस कार्यक्रम ‘धरती धोरां री‘ में चतुर्वेदी का साक्षात्कार जयपुर के कलाकार प्रणय भारद्वाज लेंगे जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस लाइव शो में चतुर्वेदी माउथ आर्गन पर पुरानी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति भी देंगे। उल्लेखनीय है कि चतुर्वेदी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सहायक निदेशक हैं और प्रदेशभर में अनेक मंचों पर माउथआर्गन पर प्रभावी प्रस्तुतियां देते रहते हैं।
-उमेश कुमार चौरसिया
संपर्क-9829482601
Everyday I watch this show “suprabhat dharti Dhora ri” . today I am watching Shri Vijendra Chaturvedi sir, he is Very nicely play mouth organ , jay raghunandan jay siyaram…….. aajkal tere mere pyar ke charche….. Ye shaam mastani…….. that’s awesome. Sir also talk about education system that’s also useful for students.