झारखण्ड की आवाज़ से मशहूर हैं सिंगर कुमार सौरभ

कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा प्लेटफार्म दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और सीधे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं. मोक्ष म्युज़िक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा. लेकिन मिलने के बाद मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गॉडफादर बनने का प्रॉमिस किया. मुझे उम्मीद है की राज सर के साथ मोक्ष म्युज़िक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे.”
संगीतकार राज महाजन बोले, “कुमार सौरभ से मैं डॉलीवुड टैलेंट क्लब के इवेंट के दौरान मिला. कुमार सौरभ आने वाले कल का रॉकस्टार है. जल्द ही हमारे इस गायक को आप हमारे आने वाले म्युज़िक एलबम्स में देख पायेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स को मेरी यह नयी खोज बहुत पसंद आएगी.”
आपको याद होगा कि इससे पहले भी मोक्ष म्युज़िक कई कलाकारों को प्रमोट कर चूका है. अपनी अलग पालिसी लेकर चलने वाले मोक्ष म्युज़िक के पूरी दुनिया में 80 लाख से भी ज्यादा श्रोता हैं.