दिल्ली में अपनी आवाज़ से धूम मचाने को तैयार कुमार सौरभ

झारखण्ड की आवाज़ से मशहूर हैं सिंगर कुमार सौरभ

Raj Mahajan and Kumar Saurabh
Raj Mahajan and Kumar Saurabh
13 फरवरी, 2017, नई दिल्ली. गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ. दिनांक 12 जनवरी, 2017 को 3 बजकर 33 मिनट पर कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युज़िक कंपनी के दिल्ली स्थित स्टूडियो में पांच साल के लिए सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट साईन किया. सौरभ वायस ऑफ़ झारखण्ड की नाम से प्रसिद्ध हैं. अब मोक्ष म्युज़िक के आगामी म्युज़िक विडियो में सौरभ अब आवाज़ का जादू बिखेरेंगे.
कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा प्लेटफार्म दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और सीधे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं. मोक्ष म्युज़िक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा. लेकिन मिलने के बाद मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गॉडफादर बनने का प्रॉमिस किया. मुझे उम्मीद है की राज सर के साथ मोक्ष म्युज़िक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे.”
संगीतकार राज महाजन बोले, “कुमार सौरभ से मैं डॉलीवुड टैलेंट क्लब के इवेंट के दौरान मिला. कुमार सौरभ आने वाले कल का रॉकस्टार है. जल्द ही हमारे इस गायक को आप हमारे आने वाले म्युज़िक एलबम्स में देख पायेंगे. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स को मेरी यह नयी खोज बहुत पसंद आएगी.”
आपको याद होगा कि इससे पहले भी मोक्ष म्युज़िक कई कलाकारों को प्रमोट कर चूका है. अपनी अलग पालिसी लेकर चलने वाले मोक्ष म्युज़िक के पूरी दुनिया में 80 लाख से भी ज्यादा श्रोता हैं.

error: Content is protected !!