पुलिस थाना नसीराबाद सदर में थानाधिकारी रामचन्द्र पुलिस निरीक्षक जाप्ता हैड हनुमान, सुखपाल, रामगोपाल जीप सरकारी मय अनुसंधान बॉक्स के थाना से वास्ते हाईवे गस्त व जरायम कन्ट्रोल के हेतू रवाना होकर राष्ट्रीय राजमार्ग सख्या 79 दिलवाडी पुलिया पहुॅचा, कि पुलिस चौकी झडवासा पर तैनात जाप्ता ने जरिये दूरभाष थानाधिकारी को ईत्तला दी की, अभी-अभी हाईव पर भीलवाडा की तरफ से एक स्विप्ट डिजाईर कार नम्बर एच आर 29 टी 3940 आई थी, जिसमे दो व्यक्ति बैठे है जिसको हाईवे गस्त के दौरान चौकी के सामने शंका के आधार पर रूकवाया, तो कार चालक ने कार को नही रोका और नसीराबाद की तरफ भगा कर लेकर आ रहा है और कार मे कोई वजनदार वस्तु भरी हुई महसूस हो रही है कार दब कर चल रही है, जो सदिग्ध है,, जिस पर पुलिस चौकी झडवासा के जाप्ता को उक्त कार का पीछा करने की हिदायत कर हमराह जाप्ता को ईत्तला से अवगत कराया जाकर हाईवे पर कार को रूकवाने के लिये कोटा चौराया के पास सरकारी गाडी को लगा कर नाकाबन्दी की गई, कि कुछ ही समय मे मुताबिक ईत्तला के भीलवाडा की तरफ से हाईवे पर एक कार स्विप्ट डिजाईर कार नम्बर एच आर 29 टी 3940 आती नजर आई, जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने रूकवाने का ईषारा किया, तो कार चालक ने हाईवे पर सामने पुलिस जीप/पार्टी को देख कर अपनी कार को हाईवे पर पुलिस पार्टी से कुछ दूरी से वापिस घुमाकर हाईवे पर भीलवाडा की तरफ जाने लगा, कि पीछे प्राईवेट वाहन से पुलिस चौकी झडवासा से जाप्ता महेन्द्र व जीवणराम द्वारा कार का पीछा करते हुऐ देख कर सदिग्ध कार चालक ने कार को हाईवे पर रोग साईड मे ले जाकर वापिस भीलवाडा की तरफ जाने लगा, जिसका मन थानाधिकारी जाप्ता जीप व पुलिस चौकी झडवासा के जाप्ता द्वारा प्राईवेट वाहन के पीछा कर वापिस पुलिस चौकी झडवासा से कुछ दूरी पर पहुॅचे और कार के आगे पुलिस चौकी झडवासा द्वारा प्राईवेट वाहन को आडे लगाने का प्रयास किया व पुलिस जीप से पीछा किया कि कार चालक व उसके साथी व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख कर कार को हाईवे पर सडक के साईड मे रोक कर सडक के साईड मे खेतो मे भागने लगे, जिसमे कार चालक अलग दिषा मे व साथी व्यक्ति अलग दिषा मे भागने लगे, जिनका मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने उक्त दोनो व्यक्तियो का पीछा किया, तो कार की चालक सीट पर बैठा भारी व्यक्ति रोड के साईड मे खड्डो मे कूदता हुआ, खेतो मे पडे पत्थरो को कूद कर भागने लगा, जो पत्थरो मे भागता हुआ गिर गया, जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने दबोच कर देखा, तो चालक का बाया हाथ खुद के नीचे दबने व पत्थरो से चोटे आई नजर आई, जिसको दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना राकेष कुमार पुत्र दर्षन कुमार जाति खत्री सुनार उम्र 39 साल निवासी वार्ड नम्बर 14, नाभा कॉलोनी समाना पुलिस थाना समाना सिटी जिला पटियाला, पंजाब होना बताया, जिससे भागने के बारे मे पूछा तो घबरा गया और कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया, जिसको सदिग्ध कार के पास लाकर भागने वाले साथी व्यक्ति का काफी पीछा किया, मगर काफी दूरी हो जाने व आगे बबूलो मे छिप कर भागने मे सफल हो गया और नजर नही आया, जिस पर दस्तयाबषुदा व्यक्ति व सदिग्ध कार के पास आकर दस्तयाबषुदा कार चालक श्री राकेष कुमार से फरार व्यक्ति का नाम पता पूछा तो फरार व्यक्ति का नाम पता सैम्पी पुत्र मंघा सिंह जाति सिख मजबी उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम मुरादपुरा पुलिस थाना समाना सदर जिला पटियाला, पंजाब का होना बताया और उसके परिवार का भाई कुलदीप सिंह वर्तमान मे ग्राम मुरादपुरा का सरंपच होना बताया, जिस पर कार चालक को तस्सली देकर भागने का कारण व कार मे भरी सामग्री के बारे मे व कंहा से आने व कंहा को जाने बाबत पूछा, तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया और कहने लगा, कि कार मे घरेलू सामान भरा हुआ है और हम चित्तोड से आये थे और पंजाब जा रहै थे, आदि बाते बता कर अपनी गलती स्वीकार कर क्षमा याचना करने लग गया। जिस पर चालक व फरार व्यक्ति के कब्जे मे मिली कार स्विप्ट डिजाईर नम्बर एच आर 29 टी 3940 को चैक किया तो कार मे कार की डिक्की मे पांच पीले रग के प्लास्टिक के कट्टे भरे हुऐ मुह बन्द किये मिले, जिनको खोल कर चैक किया, तो कट्टो मे गहरे भूरे रगं का पिस्सा हुआ पावडर के साथ बारिक-बारिक दाने जैसी वस्तु भरी हुई मिली, जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने सूघंा व चखा तो अफीम डोडा पोस्त का पिसा हुआ पावडर व पावडर के साथ अफीम डोडा पोस्त का बीज मिलाया हुआ पाया, जिस पर कार चालक श्री राकेष से पूछा तो राकेष ने ही अफीम डोडा पोस्त का पिसा हुआ पावडर मय अफीम डोडा पोस्त के बीज होना बताया, जिस पर कार चालक श्री राकेष व फरार व्यक्ति के पास अफीम डोडा पोस्त का पिसा हुआ पावडर मय बीज के अपने कब्जे मंे रखने व परिवहन करने का लाईसेन्स व परमिट मांगा तो नही होना बताया, जो उक्त कृत्य श्री राकेष कुमार व फरार व्यक्ति श्री सैम्पी का अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने पर अवैघ अफीम डोडा पोस्त के पावडर मय बीज की विधि अनुसार जप्ती की कार्यवाही करने हेतू दो स्वतन्त्र गवाहान व वजन करने हेतू तराजू बाट लेकर आने हेतू हमराह रामगोपाल को तहरीर देकर दो स्वतन्त्र गवाहान व तराजू बाट लेकर आने हेतू हिदायत कर रवाना किया, जिसने कुछ समय बाद वापिस आकर दर्ज कराया कि आस-पास कोई आवास-निवास है नही और राहगीर कोई गवाह बनने को तैयार नही है और एक इलेक्ट्रोनिक काटा पेष किया, जिस पर हमराह जाप्ता मे से रामगोपाल रामगोपाल व हनुमान को स्वतन्त्र गवाह मामूर कर हर दोनो से लिखित मे पृथक-पृथक सहमति प्राप्त कर रूबरू गवाहान के राकेष व फरार व्यक्ति के कब्जे मे मिली कार नम्बर एच आर 29 टी 3940 की डिक्की मे रखे पांचो प्लास्टिक के कट्टो का अवैध अफीम डोडा पोस्त के पिसे हुऐ पावडर बीज का हमराह जाप्ता से वजन करवाया तो प्रत्येक कट्टे का अफीम डोडा पोस्त के पिसे हुऐ पावडर मय बीज के वनज 55.00 किलोगा्रम हुआ, जो सभी पांचो कट्टांे का अफीम डोडा पोस्त के पिसे हुऐ पावडर मय बीज सहित वजन 02 क्विटल व 75.00 किलोग्राम हुआ, जिस पर कार चालक राकेष कुमार से उक्त अवैध अफीम डोडा पोस्त का पिसा हुआ पावडर मय बीज के बान्दवाडा के पास हाईवे पर होटल से खरीद कर लाना बताया, जिस पर प्रत्येक कट्टे मे से चैकिगानुसार व वजनानुसार 500-500 ग्राम अफीम डोडा पोस्त का पावडर मय बीज के नमूना सैम्पल व 500-500 ग्राम अफीम डोडा पोस्त का पावडर मय बीज के कन्ट्रोल सैम्पल निकाले जाकर नमूना व कन्ट्रोल सैम्पलो को पृथक-पृथक प्लास्टिक की थैलियो मे रख कर प्लास्टिक की थैलियो को पृथक-पृथक सफेद कपडे की थैलियेा मे रख कर शेष अफीम डोडा पोस्त के पावडर मय बीज को उन्ही कट्टो मे रख कर मुह बन्द कर कट्टो व नमूना सैम्पलो व कन्ट्रोल सैम्पलो को पृथक-पृथक शील्ड चिट कर कट्टो पर राकेष को धारा 52 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस दिया जाकर जवाब लिया जाकर मुल्जिम श्री राकेष को जरिये फर्द पृथक से गिरफतार कर हिरासत मे लिया जाकर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर तलबष्ुादा इलेक्ट्रोनिक कांटे को सुपुर्द कर बाद कार्यवाही थानाधिकारी जाप्ता मय जप्तषुदा माल मय जप्तषुदा कार गिरफतार शुदा मुल्जिम के मौके से वास्ते फरार मुल्जिम श्री सैम्पी के तलाष हेतू रवाना होकर ईलाका थाना मे तलाष करता हुआ, इस समय थाना आये एवं उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पर मु०न० 124/2017 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट में दर्ज कर मौके पर शिल्ड शुदा माल मार्का ए, बी, सी, डी, ई व ए-1, बी-1, सी-1, डी-1, ई-1 व ए-2, बी-2, सी-2, डी-2, ई-2 को थाना नसीराबाद सदर की शील से पुनः रिशिल्ड कर मु०न० व मालखाना नम्बर लाल स्याही से अंकित कर बाद इन्द्राज मालखाना रजिस्टर के जमा मालखाना करवाया जाकर गिरफ्तार शुदा मुल्जिम राकेष को बाद जामा तलासी बंद हवालात करवाया जाकर मौके पर मुर्तिबा फर्दात पर लाल स्याही से मु०न० अंकित किये जाकर तफ्तीश पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के मौखिक निर्देशानुसार कृष्ण कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना नसीराबाद सिटी के जिम्मे किया गया ।
शान्ति भंग करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1. सुरज उर्फ सुरज्या पुत्र समदा जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी चीता का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर 2.ज्योति पत्नि सुरज उर्फ सुरज्या जाति मेहरात उम्र 30 साल निवासी चीता का बाडिया मसूदा थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।