राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था ने मनाया 42 वां स्थापना दिवस

IMG_4784अजमेर 18 जुलाई 2017, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था का 42वां स्थापना दिवस बडे़ धूम-धाम के साथ मनाया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री धर्मेन्द्र गहलोत, महापौर, नगर निगम अजमेर के व समाज सेवी श्री सोमरत्न आर्य और संस्था संस्थापक सागरमल कौशिक जी ने माँ सरस्वती को माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर किया।
निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था ने 18 जुलाई 1975 से निरन्तर कार्य कर रही है एवं वर्तमान में 1000 हजार से ज्यादा दिव्यांग बच्चे संस्था से सेवाएं प्राप्त कर लाभ प्राप्त कर रहें है। संस्था को सामाजिक सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये संस्था को जी.आई.पी. फाऊडेशन द्वारा सोशल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कौशिक ने महापौर से आग्रह किया गया कि स्मार्ट सिटी बनाने के दौरान दिव्यांग बच्चों से जुडी़ विशेष सुविधाओं का ध्यान उसमें रखा जाये एवं जो निर्माण कार्य वो बाधा मुक्त वातावरण (डिसएबेल्ड फ्रिन्डेली) बने ताकि दिव्यांगजन भी स्मार्ट सिटी का हिस्सा बन सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्रा मिनाक्षी, फाल्गुन चौहान व कमलेश थारवानी ने एकल व सामुहिक नृत्य कर सबका मन मोह लिया। दिव्यांग छात्र वशी उल्लाह का टेबल टेनिस राष्ट्रीय चैम्पीयनशिप में चयन होने पर बधाई दी गई कोच श्री रामेश्वर जी को निरन्तर बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने पर प्रशंसा की गर्इ्र। संस्था संस्थापक एंव मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक काटकर 42वें स्थापना दिवस की बधाई दी।
महापौर महोदय ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया की संस्था द्वारा सम्मिलित शिक्षा को लेकर किया जाने वाला कार्य एक इंकलाब से कम नहीं है, संस्था द्वारा किये जा रहें सभी कार्य प्रशंसनीय है। कार्यक्रम के समापन के दौरान वोकेशनल कक्षा के छात्र छात्राओं ने अपने द्वारा तैयार किये गए कार्ड भेंट किये।
संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मीनू स्कूल व सागर कॉलेज के विद्यार्थीयों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!