अजमेर 04 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 284, श्रीनगर 220, गेगल में 165, पुष्कर में 227, गोविन्दगढ़ में 175, बूढ़ा पुष्कर में 150, नसीराबाद में 445, पीसांगन में 244, मांगलियावास में 331, किशनगढ़ में 263, बांदरसिदरी में 211.5, रूपनगढ़ में 384, अराई मंे 409, ब्यावर में 569 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 270, टाॅटगढ़ में 485, सरवाड़ में 219, केकड़ी में 326, सावर में 183, भिनाय में 253, मसूदा में 370.5, बिजयनगर में 447, नारायणसागर में 316 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 308.04 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 04 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.2, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 2.2, शिविसागर न्यारा 7, पुष्कर में 6.5, राजियावास में 1.6, मकरेड़ा मे 9.9, अजगरा में 1.2, ताज सरोवर अरनिया में 4, पारा में 2.9, नारायण सागर खारी में 1.7, देह सागर बडली में 4.6 तथा मान सागर जोताया में 2.3 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.6, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.6, खीरसमंद रामसर में 1.11, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 2.10, पुराना तालाब बलाड़ मे 3, जवाजा तालाब में 2.2, काली शंकर तालाब मे 2.6, देलवाड़ा तालाब मे 3.7, छोटा तालाब चाट में 4.5, बूढ़ा पुष्कर में 5.1, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.4, सुरखेली सागर अरांई में 3, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 1.11, बांके सागर सरवाड़ में 6.6 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.15 फीट पानी है।