रावत राजपूत समाज की आन मान मर्यादा बनाए रखने की अपील
राजस्थान रावत राजपूत महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
राजस्थान रावत राजपूत महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बली जस्साखेड़ा में महासभा प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीसिंह सिरियारी, प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री टीकम सिंह चौहान, महामंत्री भगवान सिंह सुजावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष चंद्र सिंह, पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हुकम सिंह आपावात , विरद सिंह खोड़माल, नाथू सिंह बोस एवं ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह में प्रदेश क्षेत्र के बोर्ड परीक्षायों में अव्वल रहे 387 छात्र प्रतिभाओं एवं इस सत्र में राजकीय सेवायों में चयन होने वाले समाज बंधुयों का सम्मान हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए पृथ्वी सिंह सिरियारी ने कहा कि छात्र प्रतिस्पर्धा के युग में अपने आप को अपडेट रखें और अव्वल आए। रावत- राजपूत समाज के गौरव हे मर्यादा को बनाए रखने की अपील की।
ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने विद्यार्थियों को व्यसन मुक्त जीवन जीने एवं शिक्षा में सूक्ष्म जानकारी रखने की बात कही । वही पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अंक लाने और उसके महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।समारोह में संपादक भगवान सिंह चौहान, पूर्व वरिष्ठ महामंत्री नारायण सिंह सेन्दड़ा, संतोष सिंह थुनिथाक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हुकम सिंह आपावत, नाथू सिंह बोस, विरद सिंह खोड़माल , अमर सिंह कानुजा, रावत समाज राष्ट्रिय अध्यक्ष रतन सिंह खीवल, डॉ मेघ सिंह , पन्ने सिंह जोजावर,आदि ने भी संबोधित किया । समारोह में अजमेर ,राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा ,उदयपुर ,जोधपुर जयपुर के रावत राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री टीकम सिंह भागावड़ व प्रदेश महामंत्री भगवान सिंह सुजावत ने किया।
इनकी रही गरिमा में उपस्थिति
समारोह में प्रदेश कोषाध्यक्ष मदन सिंह शाहपुरा, भीम संभाग अध्यक्ष अशोक सिंह, लक्ष्मण सिंह जस्सखेड़ा, सरपंच महिपाल सिंह, तारागढ़ सरपंच प्रेम सिंह, अविनाश सिंह, राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत आदि लोग मौजूद थे।