धारदार गुप्ती सहित एक व्यक्ति गिरफतार

apradh samacharपुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर में नई आनासागर चौपाटी पर धारदार गुप्ति लेकर घूमने व आमजन को डराने धमकाने पर अभियुक्त दीपू उर्फ दीपक उर्फ चिकना पुत्र श्री धर्मदास जाति सिंधी उम्र 42 निवासी वाल्मिकी कॉलोनी कोटडा अजमेर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक धारदार गुप्ति बरामद की गई। अभियुक्त के पूर्व में कहीं प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त थाना हाजा का हिस्टीशीटर है।

112 पव्वे देषी शराब के जप्त, दो मुल्जिम गिरफतार, दो मुकदमे दर्ज

पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत दिनांक 03.11.17 को थाना क्षैत्र कंजर बस्ती रामगंज अजमेर पर विजय कुमार कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबिष देकर मुल्जिम श्री पप्पू पुत्र स्व.श्री शंकर जाति कंजर उम्र-24 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज अजमेर के कब्जे से 54 पव्वे देषी शराब के जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया एवं मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 302/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार दिनांक आज दिनांक 04.11.17 को थाना हाजा क्षैत्र कंजर बस्ती रामगंज अजमेर पर श्री विजय कुमार कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबिष देकर मुल्जिम श्री जगदीश पुत्र स्व. श्री सोनिया जाति कंजर उम्र 47 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज अजमेर के कब्जे से 58 पव्वे देषी शराब के जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया एवं मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 304/17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।

छक्का दाना से जुआ खेलते 3 मुल्जिम गिरफतार, 3000 रूपये जप्त

पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनंाक 04.11.7 को मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा चांदनी चौक भगवानगंज अजमेर पर दबिष देकर छक्का दाना से जुआ खेल रहे मुल्जिमान 1. किषन पुत्र टीकमचंद जाति कोली उम्र 29 साल निवासी रामलीला चौक गौतम नगर थाना रामगंज अजमेर 2. श्री आकाष मालावत पुत्र श्री आजाद मालावत जाति सांसी उम्र 26 साल निवासी सांसीबस्ती भगवानगंज अजमेर 3. श्री गजेन्द्र पुत्र श्री विषनलाल जाति रेगर उम्र 24 साल निवासी 321/403 प्रभात मौहल्ला शान्तिनगर आदर्ष डिग्री कॉलेज के पास थाना क्लाकटावर अजमेर को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से 3000 रू व छक्का दाना जोड़ी जप्त कर मु0न0 303/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।
भंग के आरोप में 5 महिलाऐ गिरफतार
पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर ने गैरसायलान श्रीमति मनीषा चमार पत्नि श्री विशाल जाति चमार उम्र 30 साल निवासी झुगी झुपडी रेल्वे स्टेशन के पास भोपाल म.प्र. (डेढ साल की बच्ची को माता मनीषा की सरंक्षण में रखा गयां) 2.श्रीमति पायल चमार पत्नि श्री समीर उम्र 35 साल जाति चमार निवासी झुगी झुपडी रेल्वे स्टेशन के पास भोपाल म.प्र. 3.श्रीमति लाड बाई पत्नि श्री राकेश कुमार उम्र 30 साल जाति बागरी निवासी गोल्याली थाना केथुन जिला कोटा 4 शीला पुत्री श्री सूरजमल जाति बागरी उम्र 18 साल निवासी क्रेशर बस्ती कोटा थाना आनंदपुरा कोटा 5. श्रीमति जोध्या पत्नि श्री हरनाथ सिंह जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी क्रेशर बस्ती कोटा थाना आनंदपुरा कोटा द्वारा हरिभाउ उपाध्याय नगर अजमेर में खाली पड़े भूखण्ड़ों में ताक झांक करने व यहॉ पर घूमने का कोई संतोषप्रद जवाब नही देने व लड़ाई झगड़ा करने पर आमदा होने गैरसायालन को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।
शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा पर गैरसायल 1.बलू खान पुत्र नाथू खान जाति सांई मुसलमान उम्र 34 साल निवासी सूरजपुरा बाघमाल थाना मसूदा जिला अजमेर 2. अमरसिंह पुत्र रामकरण जाति जाट उम्र 35 साल निवासी मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 जा फो में गिरफतार किया

error: Content is protected !!