क्या कहते हैं सलमान खान की जन्म कुण्डली के सितारे

(न्याय के देवता शनि ने करवाई जेल यात्रा)
सलमान खान-27 दिसम्बर 1965 (सोमवार)..
जन्म समय-11:45 AM (सुबह/दोपहर पूर्व )
जन्म स्थान – इंदौर
आज हम गूगल/इंटरनेट पर उपलब्ध सलमान खान की जन्म कुण्डली के अनुसार आज हम उनकी चंद्र कुंडली का अध्ययन करने जा रहे हैं। यदि श्री खान का यह जन्म विवरण सही है, तो उनकी जन्म कुंडली इस प्रकार है। दबंग खान की लग्न मीन है। ये सिर्फ ज्योतिष अनुमान पर आधारित है. सलमान पिछले दो से ज्यादा दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे है. 20 की उम्र से लेकर 53 पार की उम्र में भी उनका जलवा बरकरार हैं।

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ। जन्म के समय की सूर्य राशि के अनुसार वह एक उच्च सम्मान एवं आर्थिक संपन्न है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की सूर्य, सलमान की कुंडली में जिस स्थान पर बैठा है उसके प्रभाव से वह सल्लू को दीर्घसूत्री बनाता है।यहाँ दशम भाव में सूर्य, धनु राशि में स्थित हैं | सलमान खान का जन्म धनिष्ठा नक्षत्र वृष के नामांश व कुंभ राशि में हुआ। इनकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है। यह महादशा सलमान खान की कुंडली में 19 साल तक चलेगी। सलमान की कुंडली में यह महादशा साल 2003 से शुरू हुई थी जो कि साल 2022 तक चलेगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की कुंडली में चंद्र जिस स्थान (12 वे भाव में) पर विराजमान है वह हर सुख प्रदान करता है। सुंदर शरीर का साथ देता है। चंद्र जिस राशि पर स्थित है वह सलमान को कभी-कभी कानूनी परेशानी में डाल देता है। यहाँ चंद्र और शनि की युति कुम्भ राशि में स्थित होकर विष योग बनती हैं |
मंगल के कारण पराक्रम में एवं सुख में अद्वितीय होते हुए भी ऐश्वर्य का सुख नहीं भोग पाता। कही-कहीं उलझन में फँस जाता है। बुध की कुंडली में स्थिति सलमान को राजनीति में सफलता दिला सकती है। अपनी छवि को बनाए रखने के लिए हमेशा अपने इष्‍ट की आराधना करते रहना चाहिए। कुंडली में गुरु की स्थिति (सुख भाव/चतुर्थ भाव में) सुंदर शरीर के साथ आकर्षक व्यक्तित्व भी देती है। कुंडली में स्थित शनि बहुत महत्वाकांक्षी बनाता है।सलमान खान की कुंडली के सप्तम स्थान का स्वामी शुक्र मंगल के प्रभाव में हैं। शुक्र ग्रह विवाह का मालिक माना जाता है। कुंडली में शुक्र और मंगल का एक साथ होना सलमान की लाइफ में आकर्षण तो बढ़ा रहा है लेकिन विवाह की स्थितियां नहीं बना रही है। शुक्र और मंगल में अग्नि तत्व अधिक हैं। इसलिए सलमान के विवाह की स्थितियां नहीं बन पा रही है। बृहस्पति मजबूत होने के कारण सलमान के इतने अफेयर रहे। कुंडली में प्रेम तो है लेकिन राहु और शुक्र के प्रभाव के कारण सलमान प्रेम के मामले में नाकाम हो जाते हैं।
इनके जन्म के समय की सूर्य के उच्च प्रभाव होने से वे बॉलीवुड में ये उच्च स्थान को हासिल करेंगे। उन्हें चंद्रदशा सुख-सौभाग्य देगा लेकिन मंगल का प्रभाव उन्हें विभिन्न बाधाओं से घेरे रह सकता है। शनि की महादशा होने से इन्हें अपयश का भी सामना करना पड़ सकता है । केतु के प्रभाव से इनकी अभिनय क्षमता प्रभावित होगी और मानसिक असंतोष की वृद्धि होगी। इनके यश-लाभ में कमी आएगी लेकिन स्थिति सामान्य बनी रहेगी। मंगल तथा केतु उच्च भाव में होने से सलमान के साथ इस साल अकारण विवाद हो सकता है और परिस्थितियां विपरीत हो सकती है।
01. सलमान खान की चंद्र राशि कुम्भ हैं . 12 राशियो में कुम्भ राशि के जातक सबसे ज्यादा खूबसूरत माने जाते है जो कि सलमान है ही उन्हें दुनिया के सात खूबसूरत आदमियों में शुमार किया जा चुका ही है.

02.— 3 सरे स्थान में राहु बैठा हैं,वृषभ साथ ही माना जाता है कि 3 सरे स्थान में राहु बैठने के वजह से बार-बार प्रेम प्रकरणों में असफलता मिलती है जैसा कि उनके साथ हुआ भी है| राहु और मंगल मिलकर अंगारक योग भी निर्मित कर रहे हैं |शुक्र भी राहु से पीड़ित /दृष्ट हैं |

03.– 04 थे स्थान में बैठे देवगुरु वृहस्पति एक धार्मिक/दयालु/आध्यात्मिल/साधु प्रकृति के साथ साथ संपन्न और फेमस घर में जन्म की ओर संकेत करता है |

04.–छठे भाव के स्वामी बुध की केतु के साथ अष्टम भाव में युति इनकी कुंडली में विवादों में फसने और जेल जाने का योग बना रही हैं।

05. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की वृषभ राशि में बैठा राहू कठोर वाणी और कुटुंब/परिवार की ओर संकेत करता है. कई बार इनको अपनी बयानों के वजह से विवादों का समाना करना पड़ा हैं. लेकिन आठवें स्थान में बैठा हुआ बुध और केतु उनकी बेहतरीन कन्वर्सेशनल स्किल की तरफ इशारा करता है जो कि डायलॉग डिलेवरी और उनके बेहतरीन होस्ट बनने के लिए लाभदायक पोजीशन है. बिग बॉस और दस का दम जैसी शोज़ की सक्सेस इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।राहू जिस भाव में बैठा है वह धनवान बनाता है। प्रबल विरोधी भी राहू के कारण परास्त‍ हो जाते हैं।

06.–इनकी कुंडली में नवमेश गुरु और पंचमेश सूर्य का परस्पर दृष्टि में होना एक बड़ा राज-योग बनाता है।

07.–सलमान का जन्म मंगल की महादशा में हुआ है। जिसका भोग्यकाल 4 वर्ष 8 माह 20 दिन का रहा। वर्तमान में शनि की महादशा चल रही है, जिसका भोग्यकाल 23-05-2003 से 23-05-2022 तक रहेगा। शनि, कर्मक्षेत्र का मालिक है , हालाँकि उसके बाद बुध की दशा होगी जो की केतु के साथ है स्वास्थ्य के दृष्टि कोण से बिलकुल ठीक नहीं , ये योग मानसिक तनाव का बड़ा कारण भी बनता है , फिर भी उम्मीद है सलमान अपनी सकारात्मक विचारधारा से विपरीत परिस्थितियों पर भी काबू पा लेंगे।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की शनि गोचर में वृश्चिक राशि में गए तब से इन दोनों मामलों में आई तेजी से सलमान खान की परेशानी बढ़ी हुई हैं। हालांकि जिंदगी और मौत के रहस्य को कोई नहीं जान पाया है लेकिन फिर भी ऋष‌ि मुन‌ियों और ज्योत‌िष‌ियों ने जो शोध क‌िए हैं उनसे कुछ चीजें तो सामने आई ही हैं. कई बार ये सही भी साबित होते हैं और कई बार गलत भी।।राहु का प्रभाव स्त्री पक्ष से समस्या भी दे रहा है। शनि और चंद्रमा की युति के कारण कुंडली में विवाह योग नहीं बन रहे हैं। कुंडली में शनि व्यक्ति को स्वतंत्र बना देता है और सलमान की कुंडली में शनि मौजूद है इसलिए उनके विवाह के योग नहीं बन रहे हैं। सलमान की कुंडली में विवाह की स्थितियां काफी कमजोर है। सलमान की कुंडली में विवाह की एक हल्की संभावना साल 2018-19 में बन रही है। अगर इस समय शादी नहीं हुई तो फिर सलमान की शादी होना मुश्किल है।

06. 11th भाव में बैठा मंगल उनके एल्कोहलिक होने के लिए जिम्मेदार हैं क्यों की राहु से दृष्ट हैं |

07. अगर सलमान भविष्य में शादी करते है तो उनकी जिंदगी में खुशियां की बढ़ोत्तरी होने की संभावना हैं. सातवे भाव का स्वामी शुक्र है जो ग्यारवें भाव में जाकर बैठा हैं. शनि और शुक्र मित्र है साथ ही यहां पर मंगल बैठा है .शुक्र और मंगल साथ बैठे है और राहू भी इन्हें देख रहा है इस वजह से वो दीवानगी की हद तक किसी से प्यार करते हैं. उनकी लव लाईफ भी काफी अच्छी है.लेकिन विवाह के लिए चौथा भाव स्ट्रांग होना जरुरी है इसके आधार पर उन्हें सेटल होने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है लेकिन जब भी वो सेटल होंगे एक डेडिकेट हंसबंड होंगे.

08 .–सलमान के जन्म के समय घनिष्ठा नक्षत्र था और उनकी राशि कुम्भ है। इनकी कुंडली में शनि भी अपनी ही कुम्भ राशि में ही स्थित है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की काले हिरण कैस के फैसले के दिन यानी 5 अप्रैल 2018 को ज्येष्ठा नक्षत्र था । घनिष्ठा और ज्येष्ठा नक्षत्र दोनों ही एक-दूसरे के विरोधी हैं। इस समय सलमान की राशि मकर पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही है और उनकी कुंडली में शनि की महादशा में राहु का अंतर चल रहा है। ग्रहों की ये स्थिति इस समय सलमान के पक्ष में नहीं है। इस कारण कैस का फैसला सलमान के पक्ष में नहीं आया है और सलमान को 5 साल की सजा सुना दी गई है। शनि न्याय और दंड के देवता हैं. आज के दिन फैसला आना और उस दिन काला पहनना सलमान के लिए अशुभ साबित हुआ. काली शर्ट पहनने की बजाए अगर सलमान किसी और रंग की शर्ट पहनते तो संभव है कि फैसला कुछ अलग होता. 5 APRIL 2018 गुरुवार को अदालत परिसर में सलमान काले रंग की शर्ट, जींस और ब्लैक शू में पहुंचे थे. सलमान खान के इतर इस मामले में आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे किसी ने भी काले रंग के कपड़े नहीं पहने थे.

दयानन्द शास्त्री
09 .–ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की भारतीय ज्योतिष शास्त्र में मंगल सेनापति ग्रह है, जबकि शनि पापक ग्रह हैं. शनि लोहा और भूमि को मंगल माना जाता है. ऐसे में दोनों ग्रह धनु राशि में साथ आए हैं. एक दूसरे के शत्रु ग्रह होने के कारण ये आपस में टकराएंगे जिनका अलग-अलग राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मंगल-शनि का योग अच्छा नहीं कहा जा सकता. यह अवस्था 18 अप्रैल 2018 तक रहेगी. ज्योतिषविद की मानें तो इसका असर भी सलमान पर पड़ रहा है. सलमान की शनि की दशा ठीक नहीं चल रही है. इसके कारण न सिर्फ उनके जीवन में अड़चनें पैदा हो रही हैं बल्कि शादी में विलंब का भी यही कारण है.

सलमान की कुण्डली में प्रमुख युतियां–
1. ग्यारवें भाव में बैठे मंगल और शुक्र की युति की वजह से ये सुपर स्टार बन गए |

2. इनकी कुंडली में नवमेश गुरु और पंचमेश सूर्य का परस्पर दृष्टि में होना एक बड़ा राज-योग बनाता है.

3. इनका छठवें भाव का स्वामी सूर्य,धनु राशि में — दशम स्थान (कर्म क्षेत्र) में स्थित है.
इस वजह से ये बार -बार पर्सनल विवादों और कानूनी पचड़ो में फंसते रहते हैं।

क्यों रहते हैं विवादों में –

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार सलमान खान की जन्म कुंडली में सितारों का उतार-चढ़ाव ज्यादा है।
Salman Khan का जन्मांक (psychic no) है 9, भाग्यांक (life path) 6 और नामांक है 3, 9 के प्रभाव ने उन्हें अत्यधिक ऊर्जा दी जिसे उन्हें काम के साथ साथ अपने शरीर को आकर्षक बनाने में लगाया, इस अंक का सम्बद्ध कई बार विवादों से भी रहता है , 9 ने उन्हें भी समय समय पर दुष्प्रभाव दिखाया और विवादों से जोड़ा, कई बार अपने विवादस्पद वाणी से तो कई बार क़ानूनी उलझने , भाग्यांक 6 जो शुक्र का अंक है उसने बेतहाशा चमक और सफलता प्रदान करी।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री के अनुसार शनि और मंगल दोनों की गिनती पाप ग्रहों में होती है। कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति भाव फल का नाश कर व्यक्ति को परेशानियों में डाल सकती है, वहीं शुभ होने पर वे व्यक्ति को सारे सुख दे डालते हैं। शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं। इसीलिए यदि किसी कुंडली में ये दोनों ग्रह साथ-साथ हों, चाहे शुभ भावों के स्थायी क्यों न हो, जीवन को कष्टकार बनाते ही हैं। ये ग्रह जिस भी भाव में साथ-साथ हो (युति में) या सम सप्तम हो (प्रतियुति) भावजन्य फलों की हानि ही करते हैं। शनि-मंगल युति-प्रतियुति जीवन में आकस्मिकता का समावेश कर देती है। वैवाहिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, संतान, गृह सौख्य इनसे संबंधित शुभ-अशुभ घटनाएँ जीवन में अचानक घटती हैं। अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से पलायन आदि शनि-मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं।

दशम भाव में स्थित सूर्य और उस पर गुरु की मजबूत दृष्टि ने एक सफल पिता की संतान होने का गौरव दिया साथ ही अत्यन्त प्रबल भाग्य दिया ,गुरु की दशा प्रारम्भ होते ही 1989 में “Maine Pyar Kiya” से उन्हें बड़ी सफलता मिली , गुरु “महाभाग्य योग” निर्मित कर रहा है।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की सलमान खान को शनि या साढ़ेसाती की वजह से होने वाले कष्टों के निवारण हेतु हनुमानजी की आराधना करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा से शनि का प्रकोप शांत होता है। सूर्य व मंगल के साथ शनि की शत्रुता व योगों के कारण उत्पन्न कष्ट भी दूर हो जाते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया की आज (शुक्रवार–06 अप्रेल 2018 को) भी गोचर में राहु लग्न में गोचरस्थ हैं | छठे भाव में चंद्र,शनि और मंगल की युति तनाव/विष योग की स्थिति बना रही हैं | 07 अप्रेल 2018 (रविवार को) शनि की महादशा में राहु की अंतर्दशा और बुध की प्रत्यंतर दशा आरम्भ होगी, इसलिए फिलहाल सलमान को जमानत मिलने की सम्भावना बहुत कम बनती हैं |

error: Content is protected !!