जयपुर। इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने रविवार शाम जयपुर की तीन सितारा होटल जागृति में आगामी 29 फरवरी को होने वाले समस्त कैंटस्टैंर की एक फोटोशूट किया जिसमें की किड्स को भी शामिल किया गया।
इंडियन ट्राइलब्लज़ेर की प्रवक्ता ललिता कुच्छल ने बताया कि शूट पूल पर व स्टूडियो स्टाइल में किया गया जिसमें की फैशन डिजाइनर दिव्या भटनागर ने ड्रेसेस दी गई।
फोटोशूट फैशन फ़ोटोग्राफ़र राजेश लाखीवाल ने अपनी टीम के साथ की जिसमें की वीडियो शूट भी की गई।
शो की कॉरोयोग्राफर ब्रांड आइकॉन निशप्रीत अरोड़ा होगी जब की ग्रूमिंग रेखा खत्री करा रही है।
इंडियन ट्राइलब्लज़ेर के डायरेक्टर डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का कॉफिडेंस बूस्टअप करने के लिए बुधवार ज़ी राजस्थान में विजिट कराइ जायेगी जहाँ कैमरा फेस कराया जायेगा।