केकड़ी
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन विभाग केकड़ी द्वारा 5 सितम्बर को सांय 4 बजे से 9,30 बजे तक पटेल स्कूल अजमेर रोड पर नव दम्पत्ति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा,नव दम्पत्ति सम्मेलन की तैयारियों हेतु आज आवश्यक बेठक सापण्दा रोड स्थित पटेल आदर्श विद्यालय में हुई,बेठक में रामस्वरूप माहेश्वरी,महेंद्र पारीक,कुशल माहेश्वरी,सन्नी लक्षकार, कौशल परिक,अंकुर मीणा,आनंद तोषनीवाल,रामजस तेली सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्मेलन की रूपरेखा व व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श कर इसमें अध्य्कः से अधिक नवदम्पत्तियों को भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने का निश्चय किया गया व इस हेतु अधिक से अधिक नगर के सभी समाज के सभी अग्रगण्य महानुभावों से आग्रह किया है कि इस सम्मेलन में अपने समाज सेअधिक से अधिक संख्या में नवदम्पत्तियों को भिजवाये।