केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री मेघवाल ने किया मेला का उद्घाटन
बीकानेर,28 सितम्बर। कौशल मंत्रालय के अधीन कार्यरत, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा शुक्रवार को राजकीय डूंगर कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय रोज़गार मेले का केंद्रीय जल संसाधन, गंगा विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने उद्घाटन किया।
इस दौरान महापौर नारायण चोपड़ा, राजस्थान कॉलेज शिक्षण सहायक निदेशक दिग्विजय सिंह, राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य सतीश कौशिक के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि यह सराहनीय कदम है कि बीकानेर और आस पास के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए बाहर से कंपनियां खुद यहां आकर इस रोज़गार मेले के माध्यम से युवाओं को मौके दे रहीं हैं। उन्होंने आयोजन के लिए डूंगर कॉलेज के प्राचार्य और प्रशासन की भी सराहना की। साथ ही उन्होंने रोज़गार मेले में आए हुए युवाओं को भी प्रोत्साहित किया।
रोज़गार मेले के पहले दिन ही युवाओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। पहले दिन ही ना केवल बीकानेर बल्कि आस पास के ग्रामीण इलाकों से भी युवा यहां पहंचे। लगभग 5 हजार से ऊपर की संख्या में युवा मेले में पहुंचे। करीब 4 हजार युवाओं का पंजीकरण किया गया। मेले में अब तक 40 के ऊपर कंपनियों ने भाग लिया है और अगले दो दिनों में ये संख्या 50 से ज्यादा होने की संभावना। रोज़गार मेले में युवाओं का नौकरी हेतु साक्षातकार के अलावा कौशल प्रदर्शनी एवं परामर्श कैंप भी लगाया गया है। जहां कौशल प्रदर्शनी में अलग अलग क्षेत्र से जुड़े कौशल और उद्योग ने प्रदर्शनियां लगाईं हैं तो वहीं कौशल परामर्श कैंप में युवाओं को ‘स्किल इंडिया’ के अंतर्गत चल रही सरकार की अनेक योजनाओं और उनके लाभ के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इस अभियान का नाम ‘स्किल साथी’ दिया गया है। पहले ही दिन यहां 1500 से ज्यादा युवाओं की काउंसिंलंग की गई।
रोज़गार मेले में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कंपनियां युवाओं का उनकी रुचि के अनुसार साक्षात्कार लेती हैं और उन्हें चयनित करतीं हैं। इसमें 8वीं पास से लेकर स्नातक एवं आइटीआई आदि तक पढ़े हुए युवाओं को मौके मिल रहे हैं। रोज़गार मेले का समापन 30 सितम्बर को होगा और समापन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल कुछ चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे।