बीकानेर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में आयोजित की गई। ऑनलाइन कार्यमूल्यांकन की मासिक मिशाल रैंकिंग के घटकों के आधार पर एक-एक कार्यक्रम की भौतिक व वित्तीय समीक्षा की गई और उनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पर आवश्यक निर्देश जारी हुए। बैठक में विशेषकर पीएमएसएमए, राजश्री योजना, शुभलक्ष्मी योजना की तृतीय किश्त, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, एनसीडी के यूनिवर्सल हेल्थ स्क्रीनिंग, पीसीटीएस इन्द्राज, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, अंतरा राज, ओना एप, मौसमी बीमारियों व तम्बाकू नियंत्रण जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर तय एजेंडा अनुसार विस्तृत समीक्षा की गई। डॉ. रमेश गुप्ता ने मातृ शिशु कार्यक्रमों व डीपीएम सुशील कुमार ने ऑनलाइन इन्द्राज की समीक्षा की। डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने स्थाई दिवसों पर अधिकाधिक नसबंदी कराने और तीसरे बुधवार पर एनएसवी शिविरों को गंभीरता से मनाने के निर्देश दिए। डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी ने राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत संचालित निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत शत-प्रतिशत मरीजों को पोषण भत्ते के रूप में प्रति 2 माह 1000 रूपए दिलाने हेतु प्रयास बढ़ाने के निर्देश दिए।
पोषण अभियान की गतिविधियों समीक्षा कर पोषण को जन आन्दोलन बनाने पर चर्चा की गई व पोषण पोर्टल पर गतिविधियों के फोटो अपलोड करने का लाइव प्रदर्शन भी जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पॉलिसी पत्रों के वितरण का भी हाल जाना गया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. नवल किशोर गुप्ता, डीएनओ मनीष गोस्वामी, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, यूएचपीसी नेहा शेखावत, जिला समन्वयक फ्लोरोसिस महेंद्र जायसवाल सहित समस्त बीसीएमओ, बीपीएम व ग्रामीण चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
