विजयदशमी पर करेगें शस्त्र पुजन
निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव मोईनिया इस्लामिया में प्रातः 8ः15 बजे से मनाया जायेगा। उसके उपरान्त अजमेर शहर में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अजमेर शहर के इन मार्गो से एक पथ संचलन 10वीं कक्षा से बड़े छात्र, व्यवसायी, कर्मचारीगण का निकलेगा जिसका मार्ग मोईनिया इस्लामिया स्कूल (आरम्भ), क्लॉक टॉवर, कस्तूरबा अस्पताल, गाँधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार प्रवेश, गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट (गणेश मन्दिर), नसियाँ जी, महावीर सर्किल, गंज गुरूद्वारा, देहली गेट, धान मण्डी, दरगाह, महेश मेडिकल, नला बाजार, मदार गेट, कवंडसपुरा प्रवेश, अपना बाजार से वापस मोईनिया इस्लामिया स्कूल पर समापन होगा। दूसरा बाल पथ संचलन का मार्ग मोईनिया इस्लामिया स्कूल से आरम्भ होकर मोईनिया मोड, विश्राम गृह (के.ई.एम.), प्लाजा सिनेमा, झूलेलाल मन्दिर, ठठेरा चौक, ऊसरी गेट, पद्मा डेयरी, केसर गंज, गोल चक्कर, डी.ए.वी. विद्यालय, केसरगंज पुलिस चौकी, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक मोड, मोईनिया स्कूल पर समापन होगा।
निरंजन शर्मा
विभाग सह सम्पर्क प्रमुख
मो ़9828171560