वल्लभ नगर में शिवसेना ने भी ठोकी ताल

वल्लभनगर ||लोकेश मेनारिया||
विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही मेवाड़ की सबसे हॉट सीट के रूप में माने जाने वाली वल्लभनगर में भी विभिन्न पार्टियों ने अपने ताल ठोक दी है इसी के तहत प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया वही जनता सेना से रणधीर सिंह भिंडर तथा कांग्रेस से गजेंद्र सिंह शक्तावत ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है ऐसे में कई समय बाद शिवसेना ने भी सक्रियता दिखाते हुए मेवाड़ में इस बार फिर प्रवेश किया है और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से पन्ना लाल मेनारिया को टिकट देकर शिवसेना का प्रत्याशी बनाया गया है | टिकट मिलते हैं पन्नालाल ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई | साथ ही डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधना एवं नुक्कड़ सभाएं करना भी आरंभ कर दिया है | वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी पन्नालाल वल्लभनगर चुनाव अधिकारी के समक्ष 19 तारीख को नामांकन दाखिल करेंगे |

error: Content is protected !!